प्रशासन की लापरवाही, में मौत को दावत देते डग्गामर वाहन।
शाहजहांपुर-23 मार्च 2019
न्यूज़ वाणी से इमरान सागर।
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में प्रशासन की घोर लापरवाही के कारण, हाईवे पर डग्गामर वाहन, मौत को खुली दावत दें रहे हैं। बिना प्रमिट, अधिक धन कमाई के लालच में, जरूरत से अधिक सबारियों को लटका कर, हाईवे पर सरेआम, लम्बे रूटो के वाहनो को, चैलेंज कर जनमानस का जीवन, दाव पर लगा रहे हैं।
जिला मुख्यालय के बरेली मोड़ से तिलहर, मीरानपुर कटरा व फतेहगंज तक, उधर रोडवेज से निगोही व बीसलपुर तक, तथा सिधौली ही नही, बल्कि मौका लगते ही पुंवाया तक। जिला मुख्यालय से शाहवाद तक ही नही बल्कि हरदोई, और इधर माहमदी तक, सरपट दौड़ लगाने वाले डग्गामर टैंपू, तथा जीपे व डग्गामार बसे, यातायात नियमो की खुली धज्जिया उड़ा रहे हैं। सबारी सीटिगं के बाद भी, अकूत धन कमाई की प्रतिस्र्पधा में अन्दर बैठाने से अधिक, सबारियां, बाहर लटका कर ला और ले जा रहे हैं, लेकिन जिला प्रशासन इनकी ओर से पूरी तरह लापरवाह बन कर मौत के दाव पर लगा, जनमानस के जीवन का खेल खामोशी से देख रहा है।
बताया जाता है कि उक्त डग्गामार वाहन स्वामियों द्वारा, जिले सहित गंतव्य स्थानो पर अबैध रूप से नेशनल हाईवे पर ही, स्टैंण्ड बना कर, चालको से 20 से 30 रूपया प्रति चक्कर की, अबैध बसूली कर स्थानीय पुलिस व आरटीओ विभाग को पहुंचा रहे हंै। वही दूसरी ओर तीन सबारी और शहर के लगभग 16 किलोगीटर के प्रमिट वाले थ्रीव्हीलर चालक अपनी गाड़ियों में सबारियों के साथ सामान लाद कर, नेशनल हाईवे पर सरपट दौड़ते, लगातार देखे जाते हैं, जबकि हाईवे पर अक्सर होने वाली बड़ी दुर्घटनाओं के ये सबब बन रहे हंै।
सूत्रो की माने तो तहसील स्तर से लेकर, जिला मुख्यालय तक, जनहित में दर्जनो शिकायते किये जाने के बाद भी, उक्त प्रकरण में कोई ठोस कार्यवाही होते नही देखी गई, क्यूंकि अनेको शिकायतो के बाद भी नेशनल हाईवे स्थित डग्गामार टैंपूओं को अपने हाल पर ही लगातार सरपट दौड़ते देखा जाता है।