डेटिंग एप पर प्यार की तलाश पड़ी भारी, अकाउंट से साफ हुए 2.6 लाख रुपये, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली। ऑनलाइन स्कैम और धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अब बेंगलुरु से नया स्कैम का मामले सामने आया है। बेंगलुरु में रहने वाले 30 वर्षीय युवक को डेटिंग एप पर प्यार की तलाश करना भारी पड़ गया। नया दोस्त बनाने की उम्मीद में युवक सेक्सटॉर्शन का शिकार हो गया और उसे 2.5 लाख रुपये से हाथ धोना पडा।

टेक-सेवी युवक डेटिंग एप पर प्यार की तलाश कर रहा था। उसने सोचा कि उसे वहां असली दोस्त और कॉन्टैक्ट मिल सकते हैं। लेकिन वही हुआ जिसकी उन्हें उम्मीद नहीं थी। दरअसल, युवक की मुलाकात निकिता नाम की महिला और एक अन्य व्यक्ति अरविंद शुक्ला से हुई।

निकिता (25 वर्ष) ने 16 अगस्त को उससे बात करना शुरू किया। उसने युवक से कुछ ही समय में उसका फोन नंबर और सोशल मीडिया की जानकारी ले ली। वे एक मैसेजिंग एप पर वीडियो चैट करने लगे। निकिता ने उसे कैमरे पर वो काम करने के लिए उकसाया जो वह नहीं करना चाहता था। उसे नहीं पता था कि निकिता यह सब रिकॉर्ड कर रही थी।

युवक को अंदाजा नहीं था कि वह सेक्सटॉर्शन (एक प्रकार की ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग) का शिकार हो रहा है। निकिता ने उससे पैसे की मांग की और पैसे नहीं देने पर वीडियो सोशल मीडिया और उसके सभी दोस्तों के साथ शेयर करने की धमकी दी। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश का एक पुलिस अधिकारी  होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने उन्हें फोन करना और धमकियां देना शुरू कर दिया। निकिता ने ब्लैकमेल करके युवक के विभिन्न बैंक अकाउंट से करीब 2.6 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए।

अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने ऐसे स्कैम के खिलाफ लोगों को सावधान रहने के लिए भी कहा है। पुलिस का कहना है कि जब भी अजनबियों से ऑनलाइन बात करें, खासकर सोशल मीडिया और डेटिंग एप्स पर, तो सावधान रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.