फतेहपुर में बाढ़ पीड़ित से मिले कैबिनेट मंत्री, पीड़ित परिवारों को बांटी राहत सामग्री

 

चौडगरा/फतेहपुर:-बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के महुआ घाट में शिविर में रुके लोगों से मिलकर मंत्री राकेश सचान ने कहा की उत्तर प्रदेश सरकार बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों के लिए हर संभव मदद के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी प्रकार की समस्या से निपटने के लिए सरकारी हमला पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करें उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों के लिए जमीन उपलब्ध कराकर उनके पक्के आवास बना दिए जाएं जिससे बाढ़ प्रभावित लोगों को बाढ़ के समय रहने की मदद मिल सके उन्होंने कहा कि शीघ्र ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों के लिए सरकार द्वारा मुकम्मल इंतजाम किए जाने के विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बाढ़ से प्रभावित लोगों की फासले बर्बाद हो गई है जिसकी भरपाई के लिए सरकार हर संभव मदद करेगी इस मौके पर विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र को लोगों के लिए सरकार द्वारा किए गए इंतजाम की जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या से निपटने के लिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों के लिए हर संभव मदद की जाएगी इस मौके पर अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक विधायक राजेंद्र सिंह पटेल उप जिलाधिकारी मनीष कुमार तहसीलदार पुलिस क्षेत्राधिकार भाजपा मण्डल अध्यक्ष अरुण कुमार शुक्ला ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रमनजीत सिंह थाना अध्यक्ष सतपाल सिंह भारी फोर्स के साथ मौजूद रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.