नई दिल्ली। राजस्थान के कप्तान पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ रविवार रात हुए मैच में धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल की आचार संहिता के संदर्भ में न्यूनतम ओवर गति का मौजूदा सत्र का उनकी टीम का यह पहला अपराध है इसलिए रहाणे पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। हालांकि इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली भी इस तरह के जुर्माने का सामना कर चुके हैं। पिछले महीने कोहली पर भी स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया था। ये फाइन कोहली पर चिन्नास्वामी में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच के बाद लगा था इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एविन लुइस के 61 और हार्दिक पांड्या के तेज 31 रनों की बदौलत 20 ओवर में छह विकेट पर 168 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान ने 18 ओवर में ही तीन विकेट पर 171 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस हार के साथ गत विजेता मुंबई के प्लेऑफ में पहुंचने के आसार लगभग खत्म हो गए हैं। अब कोई बड़ा उलटफेर या आंकड़ों का चमत्कार ही उसके लिए प्लेऑफ के दरवाजे खोल सकता है। 169 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत एक बार फिर खराब रही, जब डी आर्ची शॉर्ट पवेलियन लौट गए। इसके बाद बटलर और अजिंक्य रहाणे ने मुंबई पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। रहाणे 104 के टीम स्कोर पर हार्दिक की गेंद पर सूर्यकुमार को कैच देकर पवेलियन लौटे, लेकिन तब तक उन्होंने राजस्थान की जीत लगभग पक्की कर दी थी। अजिंक्य ने 36 गेंद में 37 रन की पारी खेली। इसके बाद संजू सैमसन ने भी हाथ खोलने शुरू किए। बटलर ने अपना लगातार पांचवा अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद वह भी ज्यादा आक्रामक हो गए। टीम के 165 रन के स्कोर पर सैमसन 26 रन बनाकर हार्दिक की गेंद पर कैच आउट हो गए। 18वें ओवर की अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर बटलर ने अपनी टीम को जीत दिला दी।