जागरूक न हुए तो पेट्रोल पंप से सीमित मात्रा में मिलेगा पानी: अनुराग

– छोटे-छोटे प्रयासों से प्रतिदिन बचा सकते हजारांे लीटर पानी: जेल अधीक्षक
– महर्षि विद्या मंदिर में जल संरक्षण जरूरत भी और कर्तव्य भी पर हुई गोष्ठी
छात्रों व अध्यापकों को पत्रक सौंपते वाटर हीरो डा. अनुराग श्रीवास्तव।
फतेहपुर। शहर के महर्षि विद्या मंदिर में जल संरक्षण जरूरत भी और कर्तव्य भी विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजक एवं रेडक्रास सोसाइटी आफ इंडिया के चेयरमैन, यूथ आइकान व वाटर हीरो डॉ. अनुराग श्रीवास्तव ने जल सरंक्षण पर प्रकाश डाला। उन्होने बच्चों को जागरूक करते हुये कहा कि जल सरंक्षण के लिए आगे आये पानी बर्बाद करना बंद करें। आस पास के लोगों को भी जागरूक करें क्योंकि धरती पर 2-7 प्रतिशत पानी ही पीने योग्य है। उन्होने जल सरंक्षण करने हेतु अनेक सुझाव दिये और कहा कि यदि हमने जल सरंक्षण नहीं किया तो शीघ्र ही वह समय आयेगा जब हमे पेट्रोल पंप से सीमित मात्रा में पानी दिया जायेगा। लगातार भूजल के गिरते स्तर पर चिंता जताते हुए बच्चों को जागरूक किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेल अधीक्षक मोहम्मद अकरम खान ने जल सरंक्षण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चे अपने छोटे छोटे प्रयास से प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण में जिस तरह से असंतुलन हुआ है। उसके कारण भूगर्भ जल स्तर निरंतर गिर रहा है। यदि हमने जल बचाने हेतु प्रयास नहीं किया तो शीघ्र ही कई योरोपियन देशो कि तरह हमारे देश में भी जल संकट पैदा हो जाएगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने जल सरंक्षण पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जल ही जीवन है। हमे तय करना है कि हमे पानी के साथ रहना है या पानी के बिना रहना है। जल सरंक्षण हमारी नैतिक जिम्मेदारी है यदि हमने अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी से नहीं किया तो आगे आने वाली पीढ़िया हमें माफ नहीं करेगी। अतिथियों को तिलक लगाकर रक्षासूत्र बांधकर मिठाई खिलाई। इस अवसर पर रेडक्रास सोसाइटी के सदस्यता प्रमुख सुरेश श्रीवास्तव सहित सभी अध्यापक उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.