– एक्सिस बैंक के सैलरी एकाउंट से होता था ड्यूटी भत्ते का भुगतान
– चेक हाथ में पाकर पत्नी की आंखे हुई नम
दिवंगत होमगार्ड की पत्नी को चेक सौंपती डीएम।
फतेहपुर। पांच माह पूर्व औंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में जान गंवाने वाले दिवंगत होमगार्ड की आश्रित पत्नी को जिलाधिकारी श्रुति व जिला कमांडेंट होमगाड्र्स ने तीस लाख रूपये का चेक सांैपने का काम किया। चेक हाथ में पाकर पत्नी की आंखे नम हो गई। उसने सभी का जाभार जताया।
बताते चलें कि देवमई कंपनी में होमगार्ड्स स्वयंसेवक के पद पर तैनात कन्हैयालाल पुत्र स्व. लखनलाल की सेवाकाल के दौरान तीस मार्च 2023 को औंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत ड्यूटी करते समय दुर्गागंज बड़ाहार के पास मार्ग दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। जिनकी आश्रिता पत्नी प्रेमलता को विभागीय सहायता अनुग्रह राशि के अन्र्तगत पांच लाख होमगाड्र्स मुख्यालय से पास हो गया। परिवार के किसी एक सदस्य को होमगार्डस स्वयंसेवक के पद नियुक्त किये जाने का प्राविधान है। जिसकी कार्यवाही प्रचलन में है। होमगाड्र्स कन्हैयालाल के डयूटी भत्ते का भुगतान एक्सिस बैक के सैलरी एकाउंट के माध्यम से किया जा रहा था। बैंक के प्राविधानों के अन्र्तगत दुर्घटना में होमगाड्र्स की मृत्यु हो जाने की दशा में एक्सिस बैक ने स्व० कन्हैयालाल की आश्रित पत्नी प्रेमलता को तीस लाख का चेक जिलाधिकारी श्रुति एवं जिला कमाण्डेन्ट होमगाड्र्स अर्जुन प्रसाद ने मंगलवार को प्रदान किया। चेक हाथ में पाकर पत्नी की आंखे नम हो गई। उसने अधिकारियों समेत बैंक कर्मचारियों का आभार जताया। इस अवसर पर होमगाड्र्स विभाग के एटूडीसी अजय कुमार सोनकर, उमेश कुमार मिश्रा, पीसीपी सच्चिदानन्द त्रिपाठी, रामखेलावन, कनिष्ठ सहायक सचिन कुमार, विष्णुदत्त सोनी, शिवम होमगाड्र्स एवं एक्सिस बैंक के उप शाखा प्रबंधक अशुतोष सिंह, संजीत कुमार मौलिक एवं हिमांशु शुक्ला उपस्थित रहे।