लागू किया जीएसटी दूर हुआ स्कूली बच्चों का भय व संकोच

– प्राथमिक विद्यालय मलूकपुर के शिक्षक ने बच्चों पर किया शोध
– एनसीईआरटी ने अपने जर्नल में किया शोध को प्रकाशित
शिक्षक आनंद कुमार मिश्र।
खागा/फतेहपुर। जीएसटी यानी जनरल स्टडी टीचिंग अथवा सामान्य अध्ययन शिक्षण। ऐरायां ब्लॉक के माडल प्राथमिक विद्यालय मलूकपुर के उत्कृष्ट शिक्षक आनन्द कुमार मिश्र ने सामान्य अध्ययन शिक्षण के बल पर ग्रामीण बच्चों में भय, संकोच व सीखने में अरूचि को दूर कर उन्हें आत्मविश्वास, जिज्ञासा व निडरता से भर दिया। नतीजा यह रहा कि इस स्कूल के बच्चे बीते साल मार्च में राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंच गए।
यूं तो बेसिक शिक्षा में तैनाती के बाद से ही आनन्द कुमार मिश्र शोधपूर्ण एवं नवाचारी शिक्षा के लिए जाने जाते हैं लेकिन उन्होंने मलूकपुर में तैनाती के बाद इस शोध को गंभीरता से लिया। उन्होंने देखा कि स्कूली बच्चों में भय, संकोच, सीखने में अरूचि व आत्मविश्वास में कमी का प्रतिशत काफी अधिक है। प्रार्थना सभा हो या कक्षा कक्ष, बच्चों में यह डर रहता था कि शिक्षक कहीं उनसे प्रश्न न पूछ लें। डरे सहमे बच्चे सिर नीचा किए दुबके दिखते थे। शिक्षकों से प्रश्न पूछने, अपनी जिज्ञासा को शांत करना और अपना परिचय देना तो दूर की बात थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.