स्पोर्ट्स: पाकिस्तान और नेपाल के बीच एशिया कप-2023 का पहला मुकाबला मुल्तान के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया है।
टीम ने 6.1 ओवर में दो विकेट 25 रन बना लिए हैं। कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान क्रीज पर हैं।
फखर जमान 14 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें करण केसी ने विकेटकीपर आसिफ शेख के हाथों कैच कराया।
देखें: पाकिस्तान-नेपाल मुकाबले का स्कोरकार्ड
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ।
नेपाल: रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्तेल, अर्जुन सौद, आसिफ शेख, आरिफ शेख,सोमपाल कामी दीपेंद्र सिंह ऐरी, करण केसी, कुशल माला, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी और गुलशन झा।
पाकिस्तान टीम 2 बार एशिया कप की चैम्पियन रही है, वहीं नेपाल ने पहली बार एशिया कप के लिए क्वालिफाई किया है। पाकिस्तान ICC की वनडे रैंकिंग में नंबर-1 टीम है। टीम ने एशिया कप से ठीक पहले श्रीलंका में अफगानिस्तान के खिलाफ 3-0 से वनडे सीरीज जीती।
नेपाल के पास बड़ी टीमों के खिलाफ खेलने का अनुभव कम है। टीम के खिलाड़ियों ने जितना भी परफॉर्म किया है, वह एसोसिएट टीमों के खिलाफ किया है।
साल 2023 में वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए फखर जमान टॉप स्कोरर रहे हैं। उन्होंने 11 मैच में 3 शतक लगाए और 579 रन बनाए। उनके बाद कप्तान बाबर आजम का नंबर आता है। उन्होंने 2023 में 538 रन बनाए हैं।
इस साल गेंदबाजी में हारिस राऊफ और नसीम शाह ने शानदार परफॉर्म किया है। दोनों ने 15-15 विकेट लिए हैं। पाकिस्तान ने मैच से पहली ही अपनी प्लेइंग-11 जारी कर दी। टीम अपनी फुल स्ट्रेंथ में नेपाल से भिड़ेगी।