इंटरनेशनल रेसलर रौनक ने सुसाइड करने की करी कोशिश, हाथ की काटी नस; तिहाड़ जेल के जेलर से मैंने नहीं की ठगी

 

स्पोर्ट्स:  इंटरनेशनल रेसलर रौनक गुलिया और उसके पति अंकित गुलिया के खिलाफ दिल्ली की तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा ने ठगी का केस दर्ज करवाया है। इससे परेशान होकर रौनक गुलिया ने हिसार में अपने घर पर मंगलवार शाम को सुसाइड करने का प्रयास किया। उन्होंने अपने हाथ की नस काट ली।

नस काटने से पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की, जिसमें कि उसने खुद को बेकसूर बताया। हालांकि उसकी वीडियो उसके कोच ने देख ली, जिसके बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। दूसरी ओर हिसार पुलिस ने रौनक के बयान दर्ज करके अपनी जांच शुरू कर दी है।

 

रौनक ने इंस्टाग्राम पर अपनी वीडियो शेयर करते हुए कहा कि आज यह मेरी लास्ट वीडियो है। उसके खिलाफ एक न्यूज चल रही है। जेलर मेरे नाम से वायरल कर रहा है कि 51 लाख रुपए ठग लिए। जबकि उस तारीख को मैं आउट ऑफ इंडिया थी। जिस कंपनी को बंद हुए साल भर से हुआ, उस कंपनी का नाम ले रहा है। मैं फरार नहीं हूं। मैं तो ट्रायल दे रही हूं।

 

अंकित के साथ उसका सट्टेबाजी और शराब का काम था। मैने कुछ किया नहीं। अब बर्दाश्त से बाहर है। मेरे खिलाफ कोई भी प्रूफ है तो मुझे गिरफ्तार कर लिया जाए। मेरा नाम इस आदमी ने खराब कर लिया। यह ऊंचे पद पर है, उसकी सुनी जाएगी। इसे खुद को सच्चाई पता है। मैं ठग होती तो पहलवानी करती क्या। तिहाड़ जेल के जेलर हो तो आप कुछ भी बोल देंगे।

 

रौनक ने हिसार पुलिस को बयान दिया कि 2016 में अंकित गुलिया निवासी बादली झज्जर के साथ उसन लव मैरिज की थी। इस शादी से कोई बच्चा नहीं है। दो साल पहले इंडिया अल्टीमेट वारियर शो के दौरान उसकी जान पहचान दिल्ली की तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा के साथ हुई थी। मैं भी इंडिया अल्टीमेट वारियर शो में मुंबई गई थी। उस समय दीपक शर्मा जेलर भी वहां पर आया हुआ। हम दोनों की आपस में जान पहचान हो गई।

 

करीब डेढ़ साल बाद मेरे पति अंकित गुलिया व दीपक शर्मा की जान पहचान हो गई। गुरुग्राम में न्यू ट्रिशन ब्रांड में दीपक शर्मा को एड करते हुए 25 हजार रुपए का कंपनी ने ऑफर दिया। लेकिन उसने यह बोलकर मना कर दिया कि उसका किसी ओर ब्रांड के साथ टाइप अप है। उसके बाद मेरे पति व दीपक शर्मा की आपस में गहरी दोस्ती हो गई। इसी दौरान मेरा पति व दीपक शर्मा मिलकर सट्‌टेबाजी और शराब सप्लाई का काम करने लगे। जिसकी जानकारी उसे अप्रैल 2023 में मिली। उस दौरान वह बेलारुस में ट्रेनिंग कर रही थी।

 

उसके बाद दीपक के मेरे पास फोन आने लगे और मेरे पति अंकित के बारे में पूछने लगे। उसके बाद उसके पति ने उसके बारे बताया। इसके बाद से वह और उसका पति अलग अलग रहने लग गए। दीपक जेलर ने उसे फोन पर धमकी देनी शुरू कर दी कि तेरे पति अंकित के पैसे तुझे देने पड़ेंगे। जेलर दीपक शर्मा कभी उसे पुलिस द्वारा, कभी गुंडों द्वारा धमकी देने लगा कि तेरा करियर खत्म कर दूंगा।

 

अब मुझे सोशल मीडिया से पता चला कि दीपक जेलर ने मेरे खिलाफ दिल्ली में मुकदमा दर्ज करवाया है। दीपक शर्मा ने बिना जांच के मुझे ठग घोषित करवा दिया। एक खिलाड़ी अपने नाम के लिए जीता है। दीपक ने मेरा नाम बदनाम कर दिया। इसकी कारण मैने अपनी नस काटी और जिंदगी खत्म करने की सोची।

 

दिल्ली के तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा ने पहलवान रौनक गुलिया और उसके पति अंकित गुलिया पर 51 लाख रुपए की ठगी करने का मामला दर्ज करवाया है। दोनों पर आरोप हैं कि हेल्थ सप्लीमेंट के कारोबार में निवेश पर मुनाफा होने व सप्लीमेंट का ब्रांड एंबेसडर बनाने का झांसा देकर जेलर के साथ ठगी की।

 

दोनों ने उसे 15 प्रतिशत मुनाफा का लालच दिया। फरवरी 2023 में 51 लाख रुपए निवेश किए। जिसमें से आठ लाख रुपए लेने के लिए दोनों आरोपी यमुना विहार स्थित उनके स्टोर पर आए थे। बाकी राशि बैंक खातों में दी गई थी।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.