खूनी चट्टान की भंवर में फंस कर गई युवक की जान

 

ओमप्रकाश गौतम संवाददाता

अतर्रा/ बांदा | साथियों के साथ गुढ़ा हनुमान मंदिर दर्शन करने गया नीलकमल पहले बागै नदी में नहाने लगा। उसके साथी भी नदी में नहा रहे थे। नहाते समय गब्बर बागै नदी में खूनी चट्टान के समीप पहुंच गया और वहां पर पानी के भंवर में फंसकर गहराई में समा गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

कालिंजर, साथियों के साथ गुढ़ा हनुमान मंदिर दर्शन करने गया युवक बागै नदी में नहाने लगा। इसी दौरान वह गहरे पानी में समा गया। काफी देर बाद उसे पानी से बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सुलक थोक निवासी 28 वर्षीय नीलकमल उर्फ गब्बर पुत्र रामबिहारी मंगलवार को पांच अन्य साथियों के साथ गुढ़ा हनुमान मंदिर दर्शन करने गए थे। दर्शन करने के पहले नीलकमल अपने पांच अन्य साथियों के साथ बागै नदी में नहाने लगा। इसी बीच वह गहरे पानी में समा गया। अन्य साथियों ने देखा तो शोर मचाया। तब तक गब्बर लापता हो गया। ग्रामीणों ने नदी में छलांग लगा दी और गब्बर को पानी से बाहर निकाला गया। उसे सीएचसी नरैनी ले जाया गया, वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
नीलकमल की शादी 10 माह पहले ही हुई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.