जिला अस्पताल रक्तकेंद्र में रक्तदान करते अशोक।
फतेहपुर। शहर के जिला अस्पताल में भर्ती मरीज रीता पत्नी गोविंद 25 वर्ष निवासी ग्राम कंजरन का डेरा पोस्ट जोनिहां को प्रसव के बाद रक्त की कमी हो गयी। जिस कारण डॉक्टर ने मरीज को एक यूनिट दुर्लभ रक्त समूह ए निगेटिव की आवश्यकता बताई। जिले में रक्त की कमी के चलते और रक्त समूह दुर्लभ होने के कारण मरीज के तीमारदार गोविंद काफी परेशान थे। सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम को केस की जानकारी होते ही केस की जांच कर ग्रुप में डालते ही चित्रांश नगर निवासी अशोक कुमार रक्तदान के लिए तैयार हो गए। देर न करते हुए जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र पहुंचकर मरीज रीता के लिए अशोक कुमार ने अपना पाचवां रक्तदान किया। जिससे मरीज के तीमारदार को असानी से रक्त उपलब्ध हो सका। टीम के सेवाभाव को देखते हुए मरीज के तीमारदार मरीज के भाई शुभम ने सर्व फार ह्यूमैनिटी की प्रशंसा की और अपना रक्तदान किया। जिससे टीम आगे भी किसी जरूरतमंद की मदद कर सके। इस मौके पर टीम से गुरमीत सिंह, जिला अस्पताल से अशोक शुक्ला, अजय, बृजेश, कौशल श्रीवास्तव, राजू कैथवास, कमला प्रसाद उपस्थित रहे।
Prev Post