फतेहपुर। पशु तस्करों के ट्रक ने बाइक सवार चाची-भतीजा को शनिवार दोपहर टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार महिला रोड पर गिरी। महिला को तेज रफ्तार ट्रक रौंदकर भाग निकला। हादसा की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों ने पुलिस को ट्रक नंबर की जानकारी दी, लेकिन ट्रक पकड़ा नहीं जा सका। मलवां थाना क्षेत्र के पनई इनायतपुर गांव निवासी राघवेंद्र उर्फ धौकल की पत्नी सुशीला उर्फ गौरी (45) रक्षाबंधन पर भतीजे आलाेक के साथ मायके गाजीपुर थाना क्षेत्र के चुरियानी सामियाना गांव गई थी। मायके से भतीजे संग बाइक से दोपहर को घर लौट रही थी। राधानगर थाना क्षेत्र के जयरामनगर ओवरब्रिज पर बाइक सवार पहुंचे। तभी पीछे से आ रहे पशुओं लदे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक से उछलकर महिला रोड पर गिरी। बाइक समेत चालक आलोक किनारे गिरा। ट्रक का आगे का पहिया महिला को रौंदकर निकल गया। हादसे की सूचना पर चांदमारी चौकी प्रभारी प्रवीण यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि ट्रक में मवेशी लदे थे। आसपास के लोगों से ट्रक की जानकारी जुटाई। ट्रक नंबर की वायरलेस के जरिए सभी थानों और चौकी में सूचना दी। इसके बाद ट्रक पकड़ में नहीं आ सका। प्रभारी निरीक्षक राजकिशोर ने बताया कि ट्रक नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बाइक चालक हेलमेट लगाए था। मृतका अपने पीछे दो बच्चे ऋषभ और राजू को छोड़ गई है।