एनसीसी कैडेटों ने किया वार्षिक प्रशिक्षणए शिविर 65 का शुभारंभ

खागाए फतेहपुर। एनसीसी कम्बाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें शिविर अधिनायक कर्नल बृजेश पठानिया के नेतृत्व में चार जनपदों के कैडेटों ने भाग लिया। और शिविर 65 का शुभारंभ किया गया। शिविर अधिनायक कर्नल बृजेश पठानिया द्वारा प्रतिभाग करने बांदाएअतर्राएबिन्दकी एवं फतेहपुर आदि जनपदों से आए हुए सभी कैडेटों एवं ए एन ओ का स्वागत किया गया। उन्होंने एन सी सी शिविर के लिए हिदायतेंएलक्ष्य एवं उद्देश्य का उल्लेख करते हुए कैडेटों को शिविर के तीन लक्ष्य अनुशासनएसमय की पाबंदी व स्वास्थ्य के विषय में जानकारियां दिया। और उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि कैडेटों का अनुशासन का पालन व अपने सीनियर के आदेशों का अनुशरण पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से करना चाहिए।वही कैम्प कमांडेंट ने अपने सम्बोधन में बताया कि वार्षिक प्रशिक्षण शिविर जिनका वर्ष में एक बार होता हैएएन सी सी टेनिंग का एक महत्वपूर्ण अंश है। तथा कैम्प का महत्व एवं कैम्प का उद्देश्य दैनिक सैन्य जीवन का अनुभव करना है।वही शिविर अधिनायक कर्नल बृजेश पठानिया ने कैडेटों को बताया कि अपने शिविर में प्रशिक्षण के दौरान हथियारों के बारे में विस्तृत ज्ञान दिया जाएगा। और ड्रिल एमैप रीडिंगए युद्ध कौशलए क्षेत्र रक्षण आदि के विषय में जानकारी दी जाएगी। और इन्होंने बताया कि इस कैंप के दौरान कैडेटों में नेतृत्व के गुणों को भी विकसित किया जाएगा।ताकि वे जीवन की विभिन्न चुनौतियों का सामना कर सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.