भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा इटावा ने वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया

 

 

✍🏻 ब्यूरो संजीव शर्मा

 

वृक्षारोपण करना हम सब का परम कर्तव्य -विवेकानंद दुबे

न्यूज़ वाणी इटावा भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा इटावा के तत्वावधान मेंपाठक फार्म हाउस सुल्तान पुर निकट आई. टी. आई. में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विवेकानन्द दुबे रेंज आफीसर मैनपुरी और विशिष्ट अतिथि संजय मिश्रा प्रान्तीय महासचिव पांचाल प्रान्त की गरिमामयी उपस्थिति में वन्दे मातरम् के गायन से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ संयोजक द्वय राजीव लोचन दीक्षित और सौरभ सक्सेना तथा पाठक फार्म हाउस के मालिक लोकेश पाठक एवं शैलेश पाठक ने आगत अतिथियों का स्वागत किया।

 

मुख्य अतिथि विवेकानन्द दुबे ने कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण करना हम सब का परम कर्तव्य विशिष्ट अतिथि संजय मिश्रा प्रान्तीय महासचिव ने कहा कि भारत विकास परिषद के द्वारा वृक्षारोपण के माध्यम से जागरूकता का जो संदेश दिया गया है उसके भविष्य में अच्छे परिणाम आएंगे जगदीश प्रसाद पाण्डेय संरक्षक , इन्द्र नारायण पाण्डेय अध्यक्ष ,अत्रि दीक्षित-सचिव ,शैलेश पाठक कोषाध्यक्ष , कुलदीप अवस्थी संगठन सचिव, संयोजक द्वय राजीव लोचन दीक्षित और सौरभ सक्सेना,ओम रतन कश्यप मीडिया प्रभारी, आशा राम मिश्रा, आनन्द प्रकाश नारायण दुबे,एस. एन. चौधरी, ओमप्रकाश तिवारी, लालजी प्रसाद दुबे, विवेक रंजन गुप्ता, निखिल चौधरी,राम कुमार दुबे, राजेन्द्र सिंह यादव, सुग्रीव सिंह यादव, चन्द्र प्रकाश सिंह चौहान, कुलदीप कश्यप,नन्द कुमार यादव, राकेश मिश्रा , श्रीमती अर्चना मिश्रा, लोकेश पाठक, अनिल कुमार दुबे, संजीव,देवेश, मुकेश आदि ने आम, अमरूद, कटहल, मौसमी, चन्दन सफेद और लाल सहित 25 वृक्ष लगाए।

 

वर्ष 2021 में भी उक्त स्थल पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया था।जो वृक्ष लगाए गए थे वे सभी स्वस्थ और छायादार हो गये। कार्यक्रम के अन्त में इन्द्र नारायण पाण्डेय अध्यक्ष ने सभी उपस्थिति लोगों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया। संचालन अत्रि दीक्षित-सचिव ने किया। पाठक फार्म हाउस के मालिक लोकेश पाठक और शैलेश पाठक ने सभी उपस्थिति लोगों के लिए सुन्दर स्वल्पाहार की व्यवस्था की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.