फतेहपुर। झंडा गीत रचयिता पदम श्री श्याम लाल गुप्ता का 128 जन्मदिवस 9 सितंबर को शाम 6 बजे से पार्षद चैक धूमधाम से मनाया जाएगा। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 सुमन्त गुप्ता का तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय दोसर वैश्य महासमिति के सुनील गुप्ता का सानिध्य प्राप्त होगा। साथ में कवि सम्मेलन कभी आयोजन किया जाएगा, उक्त निर्णय भारतीय दोसर वैश्य महासमिति की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष नारायण बाबू ने कहा की हम सभी गौरवशाली हैं की महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का जन्म दिवस मनाने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है उनका जन्म दिवस 9 सितंबर को शाम 6 बजे से पार्षद चैक सिविल लाइन में मनाया जाएगा जिसमें साइन 8 बजे से कवि सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता ने कहा की पार्षद ने अपना संपूर्ण जीवन देश की आजादी में समर्पित कर दिया था और झंडा गीत की रचना कर वह अमर हो गए उनके जन्म दिवस के अवसर पर महान समिति के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें प्रातः 10 बजे पार्षद जी की मूर्ति पर माला पहनना तथा जिला कारागार में बंदी महिला व बच्चों को फल वितरित करना तथा शाम 6 बजे से मूर्ति स्थल पर सामाजिक कार्यक्रम एवं 8 बजे से विशाल कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रदेश के जाने-माने कवि भाग लेंगे। बैठक का संचालन करते हुए महासमिति के जिला महामंत्री साजन गुप्ता ने कहा की कार्यक्रम को व्यवस्थित संचालित करने के उद्देश्य से सभी पदाधिकारी को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं तथा मंगलवार से आमंत्रण पत्र भी समाज के लोगों के बीच में वितरित किए जाएंगे, जिससे कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता हो सके। उन्होंने कहा की सामाजिक सम्मेलन में महासमिति के राष्ट्रीय संरक्षक एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी गिरजा शंकर गुप्ता, विधायक विकास गुप्ता, सदर विधायक चंद्रप्रकाश लोधी, जिला कारागार अधीक्षक मोहम्मद अकरम खान, नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार मौर्य का तथा महासमिति के राष्ट्रीय सलाहकार श्याम मूर्ति का सानिध्य तथा मार्गदर्शन प्राप्त होगा। इस मौके पर रंजन गुप्ता, सुशील गुप्ता, सुधीर गुप्ता, आनंद गुप्ता, विनोद इलेक्ट्रॉनिक अशोक गुप्ता आदि उपस्थित रहे।