ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी इटावा भारत विकास परिषद मुख्य शाखा इटावा द्वारा आयोजित गुरु वंदन छात्र अभिनंदन 2023 कार्यक्रम की श्रंखला के अंतर्गत आज दिनाँक 04 सितंबर 2023 को शहर के प्रतिष्ठित एवं ख्याति प्राप्त विद्यालय संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल इटावा से कार्यक्रम की शुरुआत प्रात: प्रार्थना सभा में कार्यक्रम आयोजित कर की गई संत विवेकानंद विद्यालय के समर्पित एवं कुशल शिक्षक अभिषेक वार्ष्णेय को उनके शैक्षिक एवं साँस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित कर गुरु वंदन किया गया तथा कक्षा 11 की छात्रा प्रिया यादव को हाई स्कूल की परीक्षा में 96.2 प्रतिशत अंक अर्जित करने और छात्र तुषार वर्मा को इंटरमीडिएट की परीक्षा में 97.2 प्रतिशत अंक अर्जित करने के लिए अभिनंदन किया गया इस अवसर पर कॉलेज के यशस्वी प्रधानाचार्य डॉ आनंद ने परिषद सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में भारत विकास परिषद जैसे संगठन का योगदान सराहनीय और प्रशंसनीय हैं गुरु वंदन छात्र अभिनंदन जैसे कार्यक्रम से छात्रों और शिक्षको का मनोबल बढ़ता है और अन्य छात्रों और शिक्षकों को भी प्रेरणा मिलती है
भारत विकास परिषद के परिचय एवं गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्य को बताते हुए जनता कॉलेज बकेवर के प्राचार्य डॉ राजेश किशोर त्रिपाठी ने कहा कि संस्कारित छात्र एवं निष्ठावान शिक्षक ही हैं राष्ट्र निर्माण की नीव और उन्हें अपना संपूर्ण योगदान राष्ट्र हित के कार्यो को करने में ही देना चाहिए तभी राष्ट्रोंउत्थान हो सकता है कार्यक्रम संयोजक कुलदीप अवस्थी ने उपस्थित छात्र समूह एवं विद्यालय परिवार के सदस्यों को राष्ट्र हित महिलाओं के सम्मान एवं व्यसनों से दूर रहने और गुरु माता पिता का आदर करने की शपथ दिलाई और बताया कि परिषद 04 सितंबर से 09 सितंबर के मध्य नगर के 22 विद्यालयों में इस कार्यक्रम का आयोजन कर प्रतिभावान छात्रों का अभिनंदन एवं समर्पित शिक्षकों का वंदन कर उन्हें राष्ट्र निर्माण के प्रति उनके कर्त्तव्यों का बोध कराएगी परिषद के सचिव अत्रि दीक्षित ने कार्यक्रम को भव्यता से आयोजित करने के लिए डॉ आनंद,विद्यालय परिवार एवं उपस्थित छात्रों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में विद्यालय के 4500 छात्रों 180 शिक्षकों,परिषद के सम्मानित सदस्य दीपक शर्मा प्रतिभा रंजन मिश्रा एवं विद्यालय परिवार के सदस्यों में प्रतिभाग किया