अनंत बहादुर ने अपनी कड़ी मेहनत से तैयार किया 45 प्रजाति का चना।

अनंत बहादुर ने अपनी कड़ी मेहनत से तैयार किया 45 प्रजाति का चना।

• कुलपति ने किया खेत का निरीक्षण

शुकुल बाजार, अमेठी से दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। कड़ी मेहनत से किया गया कार्य सदा सफलता के कदम को चूमता है इसी कड़ी में क्षेत्र के ग्राम सिंगनामऊ में शेर बहादुर सिंह की जमीन पर अनंत बहादुर सिंह ने अपनी कड़ी मेहनत को करते हुए देश के कोने-कोने से संग्रहीत किए हुए 45 प्रजाति के चना की फसल को उगाया इस बात का पता जब कृषि वैज्ञानिकों को लगा तो क्रम से उनके खेत को देखने के लिए वैज्ञानिकों का दल पहुंचने लगा इसी क्रम में नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के कुलपति प्रोफेसर जे एस सिद्धू ने कृषि विश्व विद्यालय के निदेशक प्रसार डॉक्टर ए के राय के साथ ग्राम सिंघनामऊ में शेर बहादुर सिंह सेवानिवृत्त शिक्षक के खेत पर पहुंचकर विभिन्न प्रजाति की बोये गए चना की फसल को देखा उन्होंने कहा कि जो भी किसान इस तरह से कड़ी मेहनत के साथ कार्य करता है विश्वविद्यालय उसके साथ सदैव सहयोग की भावना रखता है और इससे अन्य किसानों को भी सीख लेनी चाहिए गौरतलब है कि अनंत बहादुर सिंह ने देश के विभिन्न कृषि शोध संस्थानों से जाकर और कृषि वैज्ञानिकों की राय को लेते हुए चने की फसल की विभिन्न प्रजातियों को एक साथ अलग अलग खंडों में बोकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया उनके द्वारा अन्य कृषि से संबंधित कार्य किए गए हैं जिसके लिए उन्हें अनेक पुरस्कार भी दिए गए हैं उनका कहना है कि वह विशेष रूप से तिलहन दलहन और सब्जी की विभिन्न प्रजातियों को तैयार के उत्कृष्ट बीज उत्पादन के साथ किसानों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दे रहे हैं आज उनकी भूरि भूरि प्रशंसा हो रही है इस अवसर पर अवधेश बहादुर सिंह राकेश शुक्ल इंद्र बहादुर सिंह सेवानिवृत्त मुख्य विकास अधिकारी अजय सिंह उदय राज यादव नीरज त्रिपाठी राजीव पांडे सहित क्षेत्र के संभ्रांत जनों ने प्रतिभाग करते हुए खेत के प्रदर्शन को देखा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.