फतेहपुर । डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यो का शपथ ग्रहण समारोह सरदार बल्लभ भाई पटेल(प्रेक्षा गृह) में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश रणंजय कुमार वर्मा, विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी श्रुति, पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह, जनपद न्यायिक अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अभिकरण धनेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। समारोह में समस्त न्यायाधीश, विधायक जहानाबाद राजेन्द्र पटेल, पूर्व सांसद डा0 अशोक पटेल, नगर पालिका परिषद सदर अध्यक्ष राजकुमार मौर्य एवं डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के सभी सदस्यो का बुके व माला पहनाकर स्वागत किया गया। मुख्य चुनाव अधिकारी बाबू सिंह यादव द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश वर्मा, महामंत्री बचानी लाल व सहायक चुनाव अधिकारी अनिल कुमार श्रीवस्तव द्वारा डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान जनपद न्यायाधीश ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यो को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपने अपने विचारो को मर्यादा में रखने का समान अधिकार है। हम सभी लोग न्याय दिलाने का कार्य करते है, सभी लोग निष्पक्ष होकर बिना किसी पक्षपात के लोगो को न्याय दिलाए। मुवाक्किल व अधिवक्ता का जो भरोसे का संबंध है, उसको बनाए रखना अधिवक्ताओं का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारी किसी भी समय आकर उनके समक्ष अपनी समस्याओं को रख सकते है उनका निवारण भी विधि के अनुसार किया जायेगा। उन्होंने अधिवक्ता के संघर्ष पर विस्तार से प्रकाश डाला। जिलाधिकारी श्रुति ने नवनिर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सकारात्मक सोच के साथ में आगे बढ़े। संविधान के बनाने में और स्वतन्त्रता दिलाने में अधिवक्ताओ का बहुत ही अहम भूमिका रही। उन्होंने कहा कि देश के निर्माण में अधिवक्ताओं की बहुत महत्त्वपूर्ण भूमिका है। उन्होनें कहा कि जब पद मिल जाता है तो जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, न्यायिक अधिकारी धनेन्द्र प्रताप सिंह, नव निर्वाचित अध्यक्ष, महामंत्री आदि ने समारोह में अधिवक्ताओं व न्याय प्रणाली के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला।