बारिश न होने से सूख रही हैं धान की फसल किसान बेहाल

 

किशनपुर, फतेहपुर। पिछले 1 महीने से बारिश न होने से जिले के किसान परेशान गर्म मानसून उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं 24 घंटे में महज 10 घंटे ही आपूर्ति मिल रही है गैर तलब है की बरसात के महीने में भी कम बारिश होने से लोगों की खेती पर भी इसका असर पड़ रहा है धान की फसल में जगह-जगह दरारें पड़ गई हैं। ठीक से बारिश ना हो पाने के कारण धान का उत्पादन प्रभावित होने की संभावना है। सरकारी नलकूप में महज सफेद हाथी की तरह ठूठ बने खड़े हैं नहरों में पानी नहीं आ रहा है सिंचाई के लिए निजी नलकूप ही मात्र एक सहारा है लेकिन पर्याप्त मात्रा में बिजली न मिलने से लोगों की मुसीबत बढ़ने लगी है आए दिन बिजली भी खूब आंख मिचैली कर रुला रही है किशनपुर उप केंद्र में जुड़े सरौली, रारी, गंज, पहाड़पुर, शिवपुर, विजयीपुर समेत दर्जनों गांव बिजली की कटौती से झूलते नजर आ रहे है। लो वोल्टेज के साथ-साथ कटौती ने फिर से परेशानी खड़ी कर दी है बिजली की मुसीबत देखते हुए हाय तौबा मचा हुआ है मामले पर अवर अभियंता किशनपुर अमित कुमार ने बताया कि अभी तक खागा में से 24 घंटे बिजली मिल रही थी अब रोस्टिंग करके दी जा रही है वैसे यहां भी अब सभी फीडरो में रोस्टिंग के हिसाब से आपूर्ति दी जाएगी। वही किसान नेता धर्मेंद्र दीक्षित, शुभम दुबे, सर्वेश निषाद, ने बताया कि एक तरफ मौसम की मार ने खेती बारी पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है साथ ही चरमराई विद्युत आपूर्ति से आए दिन सूख रही फसलों पर सिंचाई नहीं हो पा रही है जिससे किसान के सामने जटिल समस्या खड़ी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.