डीएम बायो सेफ्टी लैब का किया उद्घाटन

 

फतेहपुर। जिला चिकत्सालय परिसर में बायो सेफ्टी लैब(बी एस एल-2 लैब) में डेंगू एलाइजर मशीन का जिलाधिकारी श्रुति ने फीता काटकर उद्धघाटन किया । उन्होंने लैब चिकित्सक से डेंगू की जांच की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ली। चिकित्सक(माइक्रो) डा0 शालिनी उपाध्यय ने बताया कि डेंगू एलाईजर मशीन द्वारा आई0जी0एम0 एवं एन0एस0-1 की जांच होगी जिससे कि डेंगू की कंफर्मेटिव रिपोर्ट आयेगी, अभी तक डेंगू की जांच रिपोर्ट के लिए गैर जनपद जाना पड़ता था लेकिन अब डेंगू की कंफर्मेटिव जांच के लिए मरीजों को गैर जनपद नही जाना पड़ेगा। इस अवसर पर प्राचार्य मेडिकल कालेज, डा0 आर0पी0 सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अशोक कुमार, सीएमएस महिला चिकित्सालय डा0 रेखारानी, जिला चिकित्सालय डा0 राजेश कुमार, सह आचार्य माइक्रो बायोलॉजी डा0 संजीव सहाय, अमित पाल, मनीष पटेल, महेन्द्र कुमार, अंकित कुमार, अंकित कुमार(कंप्यूटर ऑपरेटर), साजन कुमार सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.