अभियान”ऑपरेशन मुस्कान” के तहत भरथना पुलिस द्वारा गुमशुदा बच्चे को मात्र 04 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर किया गया

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा ऑपरेशन मुस्कान गुमशुदा बच्चों की तलाश हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान”ऑपरेशन मुस्कान” के तहत कार्यवाही करते हुए थाना भरथना पुलिस द्वारा गुमशुदा बच्चे को मात्र 04 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर किया गया परिजनों के सुपुर्द।
दिनांक 04.09.2023 को शाम करीब 6:00 बजे से अंश पुत्र भुवनेश उम्र 06 वर्ष जाति ब्राह्मण ग्राम बिबौली थाना भरथना अपने घर के सामने से खेलते समय गायब हो गया था । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार द्वारा तत्काल प्रकरण का स्वयं संज्ञान लेते हुए क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना भरथना से पुलिस टीम का गठन कर गुमशुदा मासूम बच्चे की शीघ्र बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था । पुलिस टीम मासूम बालक की तलाश हेतु निरंतर प्रयासरत थी इसी क्रम में सफलता प्राप्त करते हुए पुलिस टीम द्वारा मात्र 04 घंण्टे में गुमशुदा बालक को बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया । बालक को सकुशल पाकर परिजनों द्वारा इटावा पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.