कुआं में गिरने से किशोरी की डूबने से मौत

 

न्यूज़ वाणी ब्यूरो। मनोज पटेल

 

मिर्ज़ापुर । कुआं से पानी निकालते समय किशोरी की उसमे गिरने के बाद डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मुश्किल के बाद किशोरी के शव को बाहर निकाला। किशोरी की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना चुनार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नूनौटी के ताला गांव की है। गांव निवासी गोपी मंगलवार सुबह अपने परिजनों के साथ घर पर थे। गोपी की 12 वर्षीय बेटी रिंकी खाना बनाने के लिए घर से कुछ दूरी पर स्थित कूऐ में पानी लेने गई थी‌। इसी बीच किशोरी का पैर फिसल गया और 15 फीट गहरे कुएं में जा गिरी। ग्रामीणो को उसके गिरने की आवाज सुनी दी तो वे लोग कुआं की ओर दौड़ पड़े। किशोरी को कुआं से बाहर निकाला गया तब उसकी डूबने से मौत हो चुकी थी। किशोरी की मौत से घरवालों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी पर पहुचे सक्तेशगढ़ चौकी प्रभारी इंद्र भूषण मिश्रा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि गोपी के दो बच्चे थे जिसमें एक लड़की एक लड़का है।
इस संबंध में चुनार इंस्पेक्टर त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि घर के पास कुआं है सुबह पानी भरने के दौरान पैर फिसलने से कुएं में गिरकर उसकी मौत हो गई है पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.