राधानगर पुलिस ने 25 हजार के इनामिया को मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार

भैंस चोरी के मामले में पिछले एक साल से चल रहा था फरार
फतेहपुर। राधानगर पुलिस ने भैंस चोरी में एक साल से फरार 25 हजार के ईनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान तमंचे के साथ पकड़ा है। आरोपी पहले भी कई बार पकड़ा जा चुका है। उसके तीन साथी पहले पकड़े गए थे। थाना क्षेत्र के जयरामनगर में एक साल पहले भैंस चोरी हुई थी। पुलिस ने भैंस बरामद कर राधानगर नई बस्ती के साजन बाल्मीकी, थरियांव थाने के फरीदपुर उसरैना निवासी मो. शाकिर, गाजीपुर थाने के सिमौर निवासी फिरोज खान को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इनका एक साथी मलवां थाने के अमौरा निवासी राहुल पासवान फरार हो गया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार का ईनाम घोषित हुआ था। प्रभारी निरीक्षक राजकिशोर ने बताया कि आरोपी राहुल के जखनी अंडरपास के पास मौजूद होने की सूचना पर चांदमारी चौकी प्रभारी प्रवीण सिंह ने घेराबंदी की। तभी आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग किया। टीम ने उसे दौड़ाकर तमंचे के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के ​खिलाफ हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी के ​खिलाफ कानपुर के चकेरी थाने व जिले में तीन मुकदमे पशु चोरी के पहले से दर्ज हैं। आरोपी को कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा गया है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.