एडीओ पंचायत की मेहरबानी से सफाई कर्मी ब्लॉक में कर रहे हैं मौज।
बजबज आ रही है नालियां जगह जगह लगा कूड़े का ढेर
दिनेश तिवारी की रिपोर्ट
शुकुल बाजार अमेठी लाख स्वच्छताअभियान के बाद साफ सफाई व्यवस्था पटरी पर आने का नाम नहीं ले रही है विकासखंड शुकुल बाजार से बज बजा रही ना लिया और जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर संक्रामक बीमारियों को दावत दे रहे हैं अपना वेतन पाने के लिए एडीओ पंचायत कार्यालय तक दस्तक देते हैं और सुविधा शुल्क देकर हर माह का वेतन उठा लेते हैं ग्राम सभा पाली अहमदपुर आदि ग्राम सभाओं के नागरिकों ने बताया
कि ग्राम सभाओं में विगत सालों से कोई भी सफाई कर्मी सफाई करने नहीं ग्रामसभाओं में गंदगी का अंबार लगा हुआ है गलियों कीनालियां चोक है जिससे उसमें कीड़े बजबजारहे हैं सफाई कर्मी की ना आने की शिकायत नागरिकों ने विकासखंड अधिकारी सेकी लेकिन ऊपर से नीचे तक व्याप्त भ्रष्टाचार के चलते सफाई कर्मियों के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं होती नागरिकों ने बताया की ब्लॉक के ग्राम पंचायतों में नियुक्त सफाई कर्मी गांव में ना जाकर सिर्फ एडीओ पंचायत के कार्यालय पर नतमस्तक होकर ले लेते हैं जिससे सफाई कर्मी के ऊपर कार्रवाई वह पाना मुश्किल हो जाता है सफाई कर्मी की ना आने की शिकायत जिला अधिकारी से करके तत्काल कार्रवाई कराने की मांग की है।