सूखे की मांग को लेकर ब्लाक जमालपुर पर प्रर्दशन कर सौंपा पत्रक

 

न्यूज़ वाणी ब्यूरो। मनोज पटेल ‌

मिर्जापुर। विकास खण्ड-जमालपुर मुख्यालय पर आम आदमी पार्टी द्वारा जिले को सुखाग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर पत्रक सौंपा गया,जो एडीयो आईएसबी मुकेश शर्मा द्वारा ग्रहण किया गया।पत्रक में कहां गया कि इस वर्ष कम बरसात होने की वजह से जिले में सूखे की गंभीर स्थिति पैदा हो गई है। जिस कारण से जिले के सारे जलाशय सूखे पड़े हैं।मीरजापुर जिला धान की खेती के लिए भी जाना-पहचाना जाता है जिसमें पानी की अत्यधिक आवश्यकता भी होती है।लेकिन बरसात कम होने की वजह से बहुत सारे किसान धान का बीज डालने से लेकर रोपाई हेतु खेतों की तैयारी में जुताई, मेड़बंदी आदि में हजारों हजार रूपए व्यय करने के बाद भी धान की रोपाई नहीं कर सकें तथा वहीं कुछ किसान अपने निजी संसाधनों के दम पर काफी धनराशि खर्च कर किसी तरह से धान की रोपाई तो कर दिए,लेकिन बिजली की घोर कटौती के चलते अब उसको भी बचाना मुश्किल हो गया है।यानी कुल मिलाकर सभी किसान चाहें धान की रोपाई किये हो या न किये हो धान की खेती के लिए काफी धनराशि व्यय कर चुके हैं।अब अगले फसल की खेती करने के लिए किसानों के पास कुछ बचा भी नहीं है।खेतों में खड़ी धान की फसल को बचाने के लिए किसानो द्वारा अपने घर परिवार के सालाना खर्चे हेतु रखें गये धनराशि को भी खर्च कर दिया जा रहा है।इसलिए आम आदमी पार्टी,जमालपुर,मीरजापुर मांग करता है कि तत्काल संपूर्ण जिले को सूखाग्रस्त घोषित कर प्रर्याप्त राहत पैकेज की घोषणा कर किसानों को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता दिये जाने की मांग किया गया।पत्रक सौंपने वालों में आम आदमी पार्टी के ब्लाक अध्यक्ष संदीप कुमार पटेल सहित अजीत कुमार सिंह,मु० सलीम सूफी,नरेंद्र शर्मा,विजयी सिंह,चितरंजन सिंह,नीरज कुमार,सर्वेश कुमार, संजय,जोगीश,आनंद कुमार आजाद,चौधरी रमेश सिंह, कैलाश, विजेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.