वायरल फीवर सहित लूज मोशन के बढ़े मरीज

जहानाबाद, फतेहपुर । जहानाबाद कस्बा क्षेत्र सहित ग्रामीण आंचलों में बीते सप्ताह पूर्व से वायरल फीवर सहित लूज मोशन के मरीजों की संख्या बढ़ने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद में इन दिनों भारी संख्या में भीड़ प्रातःसे ही अस्पताल बन्द होने के देर समय तक एकत्रित रहती है। जो अपने तीमारदारों के साथ मरीज कतारबद्ध खड़े होकर अपने सही उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद से चिकित्सक प्रभारी डॉक्टर जयप्रकाश वर्मा की देखरेख में ही अपना उपचार करने के लिए इंतजार करते ज्यादा नजर आ रहे हैं। वही अन्य तीन कक्ष में मौजूद चिकित्सकों के यहां भी मरीजों की लाइन देखने को मिलती है। मरीजों की अधिक संख्या जहानाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एकत्रित देख क्षेत्र में बीमारी का प्रकोप वर्तमान समय मौसम बदलाव के चलते नजर आ रहा है, साथ ही बरसात के मौसम में पूर्वानुमान अनुसार बरसात का नहीं होना भी है। जिसमे मुख्य कारण खेतों की फसलों में अधिक कीटनाशक दवाइयों का प्रयोग एवं बस्ती से ही कूडों के ढेर का एकत्रित होना और बाज बजाती हुई नालियां एवं घरों में गंदा पानी एकत्रित होने से अनेक प्रकार के कीटाणुओं के पनपने से बीमारी बढ़ने का मुख्य कारण बताया जाता है। इसके अलावा अधिक तले हुए भोजन एवं बाजारू सड़े गले खानपान से लीवर में खराबी आने पर अनेक तरह की बीमारियां होने का आसार बनती है। जिससे आम जनमानस को अपने सही स्वास्थ्य हेतु अत्यधिक भोजन एवं तले हुए भोजन सहित बाजारू खान-पान से बचाव रखना अत्यधिक आवश्यक है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर जयप्रकाश वर्मा ने बताया कि वर्तमान समय मौसम के बदलाव के साथ-साथ फसलों में कीटनाशक दवाइयों का प्रयोग करने एवं लापरवाही पूर्वक बाजारू सड़े गले खानपान से स्वास्थ्य में नुकसान पहुंचा रही है। इसके साथ-साथ आम जनमानस को अपने सही स्वास्थ्य हेतु स्वयं सजक होकर ताजा भोजन, घर में पानी एकत्रित न होने देना, घर में गंदगी न पनपने देना, हल्का गर्म पानी पीना और सोते समय मच्छरदानी का अवश्य प्रयोग करना, साथ ही क्षेत्र में अत्यधिक साफ सफाई का विशेष ध्यान देना होगा। जिससे गंदगी में पनपने वाले कीटाणुओं से बचा जा सके और बीमारी आपके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने में असफल रहे। कोई भी बीमारी होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर शिक्षित चिकित्सकों से परामर्श लेकर उपचार कराये। लापरवाही बरतने से स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। झोला छाप डॉक्टरों से बचें। क्योंकि इन्फेक्शन के बाद शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अधिक कष्टदाई साबित हो सकता है। इन दिनों अस्पताल में लगभग 300 नए मरीज एवं 100 मरीज पुराने प्रतिदिन आ रहे हैं, इनके अलावा अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों का भी उपचार हो रहा है, साथ ही गम्भीर मरीजों को भर्ती करके उन्हें स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया जा रहा है। अस्पताल में शासन एवं प्रशासन द्वारा उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाएं सहित मौजूद दवाओं को भी वितरित किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.