गैरकानूनी सट्टा कारोबार में चल रहा क्रिकेट, लगा रहा है चार चाँद!

गैरकानूनी सट्टा कारोबार में चल रहा क्रिकेट, लगा रहा है चार चाँद!

शाहजहाँपुर-25 मार्च 2019!

(न्यूज़ वाणी से इमरान सागर )

उत्तर प्रदेश के महानगर शाहजहाँपुर में गैरकानूनी रूप से चल रहे सट्टा कारोबार में क्रिकेट आई पी एल मैच ने और भी चार चाँद लगा दिए!

स्थानीय स्तर पर हालाकि पुलिस विभाग क्षेत्र को पूरी तरह सट्टा मुक्त होने की सफाई देती नज़र आ रही है जिसके कारण सट्टा खेलने और खिलाने बाले माफियाओं के हौसले आदर्श आचार सहिता में भी बुलन्द हैं!

प्राप्त जानकारी के अनुसार सट्टा माफिया दिन दूनी रात चौगनी तरक्की पर हैं क्यूँकि जहाँ वे सटोरियों को अब तक पुलिस से आँख मिचौली कर सट्टा लगाने में खौफ लग रहा था तो वही लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों हार जीत पर लगने बाले सट्टे में अभी अनेको प्रत्याशियों का फाईनल खुलासा होने में समय लग रहा है परन्तु क्रिकेट आई० पी० एल० के शुरू होती ही सटोरियों की भी चाँदी ही नही बल्कि सोना बनना शुरू हो गया!

क्रिकेट पर सटोरियों को हार जीत खिलाने के लिए सट्टा माफियाँ क्षेत्र भर में रंगीन टीवी लगा कर हर संभव सुविधा युक्त आवास मुहैया करा रहे हैं ताकि वे पुलिस की नज़र से बच उनके पैसे का भरपूर प्रयोग कर मोटी रकम अदा कर सके!

सूत्रो की माने तो महानगर स्थित अनेको दर्जनो मोहल्लो में जहाँ सट्टे की गिरफ्त में बड़े बड़े कथित नामचीन हस्तियों द्वारा सटोरियों को पैसे देते देखा जाता है तो वही तिलहर, जलालाबाद, पुँवाया, निगोही मीरानपुर कटरा सहित ग्रामीण क्षेत्र तक अछूते नही हैं! ज्ञात हो कि पूर्व में मीरानपुर कटरा के ग्रामीण और नगर क्षेत्र में चल रहे जुआँ को लगभग सभी स्तर पर इंकार किया जाता रहा परन्तु जुआँ खेलने और खिलाए जाने का लगातार समाचार लगता जिसका संज्ञान लेकर मीरानपुर कटरा क्षेत्र से रंगे हाथो जुआँरियो को गिरफ्तार कर क्षेत्र में जुआँ होने की पुलिस ने पुष्टि सी कर दी!

सूत्र यह भी बताते हैं कि सट्टा माफिया और जुआँ माफियाओं की पैठ काफी उपर तक बताई जाती है और वे अक्सर किसी न किसी काम के बहाने पुलिस थानो में नज़र आते रहते है और जानकारी लेने पर पुलिस तक को लगातार गुमराह करते नज़र आते हैं लेकिन अब देखने हाली बात यह होगी कि जहाँ अभियान चलाकर जिला प्रशासन ने कच्ची ऐर ज़हरीली से शराब से क्षेत्र को मुक्त करने का सफल प्रयास किया तो अब सट्टा और जुआँ जैसे अपराध से क्षेत्र को मुक्त कराने के लिए आदर्श आचार सहिता में समय निकाल पाता है या नही!

Leave A Reply

Your email address will not be published.