फतेहपुर। नीति आयोग भारत सरकार के सर्वे अनुसार आकांक्षी जिलों में शिक्षा के स्तर को ऊपर उठने के लिए पीरामल फाउंडेशन फेलोशिप के रूप में कार्य कर रहा है। फतेहपुर जिले के भिटौरा एवं तेलियानी विकासखंड में कक्षा 6 से आठवीं तक के विद्यार्थियों को मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए प्रोजेक्ट छलांग चलाया जाएगा। प्रोजेक्ट छलांग में बच्चों को क्षेत्रीय खेलों से जोड़कर उनका विकास किया जाना है। उक्त दोनों विकास खंडों में नारी स्मिता फाउंडेशन शिक्षकों के समन्वय सहयोग से विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करने का काम करेगा। आज पिरामल फाऊंडेशन एवं नारी स्मिता फाउंडेशन ने फील्ड को ऑर्डिनेटर एवं प्रोजेक्ट मैनेजर हेतु शहर के स्टेडियम में साक्षात्कार किया। तेलियानी एवं भिटौरा विकासखंड से दो-दो फील्ड कोऑर्डिनेटर एवं एक प्रोजेक्ट मैनेजर के चयन हेतु साक्षात्कार किया गया। बताया गया की साक्षात्कार में खेलों से जुड़े प्रतिभागियों को ही अवसर दिया गया। जिसके लिए दौड़, कूद के अलावा कंप्यूटर के ज्ञान एवम सामाजिक ज्ञान का भी आकलन किया गया। इस अवसर पर स्मिता सिंह, धीरज, मेघा धीमान श्रेया शुक्ला, राजकुमार निषाद समेत आदि मौजूद रहे।