अमरोहा लोकसभा 2019 चुनावी समीकरण।
बसपा गठबंधन से दानिश अली
बीजेपी से पूर्व सांसद कंवर सिंह तंवर
कांग्रेसी से सामाजिक कार्यकर्ता सचिन चौधरी
सचिन चौधरी के टिकट के बाद भाजपा खेमे में बेचैनी
अमरोहा लोकसभा सीट पर चुनावी समीकरण एकदम पलटवार कर दिया जहां एक जगह कांग्रेस द्वारा राशिद अल्वी प्रत्याशी बनने के बाद सपा बसपा गठबंधन बेचैनी हो गई थी जिसका कांग्रेस द्वारा राशिद अल्वी के टिकट कटने के बाद सपा बसपा गठबंधन राहत की सांस ली लेकिन भाजपा प्रत्याशी सांसद कंवर सिंह तंवर ठीक है मैं में बेचैनी शुरू हो गई सचिन चौधरी के आने के बाद माना जा रहा है की बीजेपी को अच्छा खासा नुकसान उठाना पड़ेगा जबकि सांसद कंवर सिंह तंवर की टिकट को लेकर पहले ही भारतीय जनता पार्टी में विरोध प्रदर्शन और गुटबाजी शुरू हो गई थी जिसको देखकर लग रहा है की विरोधी संसद पर भारी पड़ सकते हैं सचिन चौधरी के आने के बाद माना जा रहा है कि वह जाट वोट पर अच्छा खासा दबाव बना सकते हैं जिसका नुकसान बीजेपी प्रत्याशी को भुगतना पड़ सकता है वहीं सपा बसपा गठबंधन प्रत्याशी की बेचैनी को कम हो गई यही नहीं मुस्लिम समाज पर कोई विकल्प ना होने की वजह से सपा बसपा गठबंधन के प्रत्याशी को मजबूत स्थिति में देखा जा रहा है सचिन चौधरी के आने से सपा बसपा गठबंधन अच्छी खासी खुशी दिखाई दे रही है।
रिपोर्टर-असजद चौधरी
9458456663
9917102672