ब्यूरो संजीव शर्मा
टैक्सी एवं ऑटो रिक्शा चालकों को आज रूट के तहत जानकारी दी गई
न्यूज़ वाणी इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पर क्षेत्राधिकार के नेतृत्व में आज ऑटो रिक्शा रूट व्यवस्था को लेकर अभियान चलाया गया।
आपको बताते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के निर्देश अनुसार आज ऑटो चालकों को रूट के तहत जानकारी दी गई टैक्सी एवं ऑटो रिक्शा अपने-अपने रूट पर चलें
इटावा शहर में ऑटो रिक्शा रूट व्यवस्था लागू करने के लिए सभी ऑटो रिक्शा चालकों को एकत्रित कर सभी को रूट के तहत जानकारी दी गई जिसमें यह भी बताया गया कि सभी ऑटो रिक्शा अपने नंबर के हिसाब से अपने-अपने रोड पर ही चले अन्यथा रूट नंबर गलत होने पर कार्रवाई भी की जा सकती है क्योंकि टैक्सीऑटो रिक्शा मनमाने तरीके से नहीं चला सकते जो भी ऑटो रिक्शा जिस रूट के नंबर पर होगा वह उसी रोड पर चल सकता है ।
इसी के तहत इटावा प्रशासन ने टैक्सी ऑटो रिक्शा को लेकर आज एआरटीओ यातायात प्रभारी कमर इस कार्यक्रम में मौजूद रहे यातायात प्रभारी ए आरटीओ अधिशासी अधिकारी नगर पालिका तथा एसडीम भी मौजूद रहे जिसमें यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह के हमारा गुड्डू, श्रीपाल, बृजपाल, सभी लोग मौके पर मौजूद रहे।