-कानपुर से चुरा कर लाये थे चार पहिया और बाइकें
फतेहपुर। चोरी की चार पहिया और बाइको के साथ चांदपुर पुलिस ने दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। एक साथी मौके से फरार हो गया। आरोपियों के पास से एक तमंचा भी आबरामद हुआ है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है। अमौली चैकी इंचार्ज संदीप तिवारी, उपनिरीक्षक अवधेश सिंह ने गुरुवार को चेकिंग के दौरान बिलारी मोड़ के पास से चोरी की बाइक के साथ दिव्यांशु निवासी मिर्जापुर चांदपुर, अंकेश कुमार गहरुखेड़ा जाफरगंज को गिरफ्तार किया। आरोपियो के पास से पुलिस ने एक तमंचा भी बरामद किया। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने चार पहिया वाहन और बाइक चोरी करने की बात कबूल की। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने सरहनखुर्द गाँव के पास मिट्टी के टीले के पीछे से दो चार पहिया वाहन और चोरी की एक बाइक बरामद की। इनका साथी शमशेर निवासी आजमपुर गढ़वा मौके से फरार हो गया। चैकी इंचार्ज संदीप तिवारी ने बताया कि आरोपी कानपुर, बाँदा, हमीरपुर जिले में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। सात माह पूर्व कानपुर से दो चार पहिया वाहन और दो बाइक चोरी की थी। आरोप वाहनों की नम्बर प्लेट बदल देते है। इसके बाद कम कीमत पर कबाड़ी या किसी अन्य को चोरी के वाहन बेंच देते है। आरोपियों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा गया है।