हाई टेंशन तारों के नीचे रोडवेज बसें, दर्दनाक हादसा को दावत

 

जहानाबाद, फतेहपुर। जहानाबाद कस्बे के राजकीय बस स्टैंड में आने वाली कुछ बसों के चालकों द्वारा बस को हाईवे रोड किनारे पोल में लगे बिजली ट्रांसफार्मर व हाई टेंशन तारों के नीचे बस को खड़ी करने से विगत वर्षों पूर्व अमौली रोड में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक बड़ी हुई दर्दनाक घटना दोहराने के लिए लापरवाही बरती जा रही है। रोडवेज बसों को हाई टेंशन तारों के नीचे खड़ी करने से संबंधित क्षेत्रीय यात्रियों सहित रोडवेज बस चालक एवं परिवहन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को उक्त से संबंधित सचेत होने की बहुत ही आवश्यकता है। इस संबंध में क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक सहित राजकीय बस स्टैंड जहानाबाद प्रभारी ने बताया कि हाई टेंशन तार हाईवे रोड किनारे खिंचे हुए हैं और बिजली पोल में ट्रांसफार्मर लगा है जिसके बगल व ताऱों के नीचे रोडवेज बस चालक बस खड़ी करते हैं जिन्हें कई बार मना भी किया गया है और उन्हें पूर्व में हुई घटना से संबंधित उदाहरण भी दिया गया किंतु अपनी लापरवाही के चलते मान नहीं रहे हैं और चालक बस को हाई टेंशन तार के नीचे खड़ी करके पूर्व में हुई दर्दनाक घटना को इजाफा देने में लापरवाही बरत रहे हैं, जिसके सुधार हेतु वह प्रयासरत हैं विभागीय अधिकारियों को चालक व परिचालक को ट्रांसफार्मर के बगल व हाईटेंशन तारों के नीचे बस को नहीं खड़े करने से संबंधित एक निर्देश पत्र जारी करने का भी अनुरोध किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.