अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस की पूर्व संध्या पर हुई सुलेख प्रतियोगिता

 

– जिला गंगा समिति द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में 45 नवसाक्षर बंदियों ने किया प्रतिभाग
फतेहपुर। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस की पूर्व संध्या पर जिला गंगा समिति द्वारा नव साक्षर बंदियों के मध्य सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन जिला कारागार में किया गया। नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत जिला कारागार में निरक्षर बंदियों को जेल में पढाया जा रहा है। जिसके तहत आज अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस की पूर्व संध्या पर नव साक्षर बंदियों के मध्य सुलेख प्रतियोगिता में 45 बंदियों ने प्रतिभाग किया। सुलेख प्रतियोगिता में जिला गंगा समिति, गायत्री परिवार सहित शिक्षिका अर्चना सिंह की निगरानी में परीक्षा संपन्न कराई गई। जेल अधीक्षक मो0 अकरम खान ने बताया कि जेल में आये निरक्षर बंदियों को बंदी शिक्षकों द्वारा पढाई कराकर साक्षर किया जा रहा है। जिसके तहत आज सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें किशोर वर्ग, महिला वर्ग एवं पुरूष वर्ग के तहत तीन वर्गों में 7 किशोर, 7 महिला, 31 पुरूष बंदियों ने प्रतिभाग किया। नमामि गंगे के जिला संयोजक शैलेंद्र शरन सिंपल ने अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर नव साक्षर बंदियों को प्रोत्साहित करने के लिये जिला गंगा समिति द्वारा प्रतियोगिता कराई गई है ताकि उनका मनोबल बढाया जा सके। इस दौरान जेलर सुरेश चन्द्र, गायत्री परिवार के डा0 आर0पी दीक्षित, गिरधारीलाल गुप्ता, नमामि गंगे के जिला संयोजक शैलेंद्र शरन सिंपल नामित सदस्य जिला गंगा समिति, डिप्टी जेलर रवि शंकर तिवारी, डिप्टी जेलर माया देवी आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.