झंडा गीत रचयिता का मनाया 128वां जन्मदिवस

फतेहपुर। भारतीय दोसर वैश्य महासमिति के जिलाध्यक्ष नारायण बाबू गुप्ता के नेतृत्व में झंडा गीत रचयिता पदम श्री श्यामलाल गुप्त का 128वां जन्मदिवस पार्षद मूर्ति स्थल पार्षद चैक में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तथा मिष्ठान वितरण कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प दोहराया गया। साथ ही उनके द्वारा रचित झंडा गीत को पुनः पाठ्य पुस्तकों में सम्मिलित करने की भी मांग की गई। वही जिला कारागार में महासमिति द्वारा भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला कारागार अधीक्षक मोहम्मद अकरम खान के सानिध्य में पार्षद जी के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा बंदी महिलाओं व बच्चों को मिठाई फल भी वितरित किए गए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नारायण बाबू गुप्ता ने कहा कि पार्षद श्यामलाल गुप्ता जी का जन्म जनपद कानपुर स्थित नरवाल ग्राम में 9 सितंबर 1896 को हुआ था तथा फतेहपुर जनपद को अपनी कर्मभूमि बनाकर यहीं से स्वतंत्रता आंदोलन में अपना योगदान दिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता, कविता रस्तोगी, गिरधारी लाल गुप्ता, शैलेंद्र शरण सिंपल, साजन गुप्ता, जय गोपाल गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता, सुनील गुप्ता, अजय गुप्ता, सुनीता गुप्ता, मुकेश गुप्ता, पवन गुप्ता, रामस्वरूप गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.