फतेहपुर। जिलाधिकारी श्रुति ने ब्लॉक बहुआ के अयाह गौशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में साफ सफाई व्यवस्था ठीक पाई गई। गौशाला में 404 गौवंश पाए गए। वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाए जा रही है। गौवंशो हेतु हरा चारा, भूषा, पशुआहार पर्याप्त मात्रा में पाया गया और शत प्रतिशत ईयर टैगिंग पाई गई। उन्होंने नियमित साफ-सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने गौशाला की लगातार निगरानी बनाए रखने के निर्देश संबन्धित को दिए। निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंद्रौल, नायब तहसीलदार सदर, प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी बहुआ डा0 धर्मेंद्र सिंह, एडीओ पंचायत ग्राम प्रधान अयाह, सहित संबंधित उपस्थित रहे।