2121 दिव्यांगों को केन्द्रीय राज्यमंत्री 23 को वितरित करेगें उपकरण- योगेश

फतेहपुर।न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर रिपब्लिकन पार्टी आॅफइंडया ए किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामदत्त मिश्रा एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले के प्रतिनिधि योगेश त्रिपाठी ने एक पत्रकार वार्ता मे बताया कि केन्द्रीय राज्यमंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले 23 मई को यहां आ रहे हैं। जिनका पार्टीजनन भव्य स्वागत करेेंगे। उन्होनें बताया कि जिले के 2121 दिव्यांगजनों व वृद्धजनों को उपकरण भी वितरित किये जायेगें। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले के प्रतिनिधि योगेश त्रिपाठी व आरपीआई ए किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामदत्त मिश्रा एवं ट्रक आपरेटर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डा0 अतुल त्रिवेदी ने संयुक्त पत्रकार वार्ता मे बताया कि 23 मई को दिव्यांगजनों व वृद्धजनों को उपकरण वितरित करने के लिए एक कार्यक्रम मे सामाजिक न्याय एवं पत्रकारिता मंत्रालय के तत्वाधान एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्र्तगत दिव्यांग व वृद्धजनों का उपकरण वितरित किया जायेगे। जिसमे व्हील चेयर, बैसाखी, ट्राई साइकिल, कान की मशीन, कृत्रिम अंक आदि उपकरण शामिल हैं। उन्होनें बताया कि राज्यमंत्री के निर्देशानुसार एमलिको कानपुर व जिला प्रशान के सहयोग से जिले की तीनों तहसीलों में प्रशिक्षण कैम्प का आयोजन कर दिव्यांगों को चयनित किया जायेगा। जिससे दिव्यांग जनांे को इसका लाभ मिल सके। प्रदेश अध्यक्ष श्री मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होनें बताया कि केन्द्रीय राज्यमंत्री व संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले के पहली बार जनपद आगमन पर जिले की सीमा असनी से लेकर मुख्यालय तक उनका भव्य स्वागत किया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.