आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन लोग गंभीर रूप से झुलसे, दो की हालत गंभीर

 

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

न्यूज़ वाणी बबेरू/बांदा। जनपद के बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग गांव में खेतों पर मवेशी चराने गए तीन लोग आकाशीय बिजली की चपेट पर आने से गंभीर रूप से झुलस गए, जैसे ही अन्य लोगों ने देखा तो एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर दो लोगों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

मामला बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत अरमार व निभौर गांव का है। जहां अरमार गांव के रहने वाले रामखेलावन पुत्र बालभद्र सिंह उम्र 70 वर्ष, विजय पुत्र बाला प्रसाद उम्र 16 वर्ष,निभौर गांव की रहने वाली महिला शोभा देवी पत्नी साधूराम उम्र 40 वर्ष ,यह आज खेतों पर मवेशियों को चराने के लिए गए हुए थे, तभी तेज बारिश के साथ अचानक आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट पर तीनों लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जैसे ही अन्य लोगों ने देखा तो परिजनों को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों के द्वारा 108 एंबुलेंस व डायल 112 पीआरबी पुलिस के द्वारा बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सभी को गंभीर हालत में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरो द्वारा उपचार करने के बाद विजय व शोभा देवी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। वही रामखेलावन का इलाज बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.