आचार्य कुलम ने बैठक कर सदस्यता अभियान पर की चर्चा

फतेहपुर। आचार्य कुलम संस्थान की बैठक प्रधान कार्यालय आचार्य विनोद शुक्ला के आवास में संपन्न हुई बैठक में सदस्यता अभियान पर चर्चा हुई तथा अभियान को एक माह के अंदर पूरा करने की रूपरेखा बनाई गई आचार्य कुलम संस्थान समस्त सनातन धर्म के मानने वालों को संस्थान से जुड़ने का अवसर प्रदान करेगा बैठक की अध्यक्षता आचार्य कुलम अध्यक्ष प्रदीप तिवारी तथा संचालन अशोक वाजपेई ने किया विशिष्ट रूप आचार्य विनोद शुक्ला उपस्थित रहे। आगामी कार्यक्रमों में शारदीय नवरात्र पश्चात श्री दुर्गा जी की आराधना के क्रम में शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किए जाने पर सर्वसम्मति बनाई गई सदस्यता अभियान की शुरुआत उपस्थित सदस्यों को सदस्य बनाकर शुरू की गई बैठक में आचार्य को संबोधित करते हुए आचार्य विनोद शुक्ला ने विभिन्न राजनेताओं द्वारा सनातन धर्मपर किए जा रहे अनर्गलप्रलाप की निंदा की साथ ही प्रधानमंत्री से आग्रह करता है कि विधेयक लाकर सनातन धर्म पर निंदा करने वालों को ईशनिंदा का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाए। प्रमुख रूप से आचार्य रामनाथ द्विवेदी, आचार्य गया प्रसाद मिश्रा, आचार्य राजेंद्र त्रिपाठी, आचार्य राकेश त्रिवेदी, आचार्य रामगोपाल त्रिवेदी, आचार्य चंद्रिका शुक्ला मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.