डे- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत जसवंतनगर व भरथना नगर क्षेत्र में स्वयं सहायता समूहों का गठन

 

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

न्यूज़ वाणी जसवंतनगर इटावा। डे- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत जसवंतनगर व भरथना नगर क्षेत्र में स्वयं सहायता समूहों का गठन कर महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल शुरू कर दी गई है। प्रतिष्ठित स्वयंसेवी संस्था प्रेम हेल्प एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के निदेशक प्रेम कुमार शाक्य ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जसवंतनगर व भरथना नगर क्षेत्र में योजना की पात्र 10-10 महिलाओं के स्वयं सहायता समूह गठित किया जा रहे हैं। उन्हें बैंक से लिंकेज कराकर स्वरोजगार की ओर उन्मुख करते हुए सरकार की अन्य विभिन्न योजनाओं का लाभ भी दिलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि संस्था कर्मी दोनों नगरों के विभिन्न वार्डों में जाकर पात्र महिलाओं को चयनित कर उनके साथ बैठकें करते हुए स्वयं सहायता समूहों का गठन व स्मृति पत्र एवं नियमावली तैयार करने के बाद स्थानीय बैंकों में बचत खाते भी खुलवा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उक्त योजना शहरी गरीब महिलाओं के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध होगी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.