ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी इटावा पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के वाँछित/इनामिया गैंगलीडर को किया गया गिरफ्तार,
कब्जे से चोरी की गयी एक मोटरसाइकिल की गयी बरामद ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
जनपद मे अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं लूट/चोरी की घटनाओं के अऩावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम मे दिनांक 23/24.08.2023 की रात्रि को एसओजी/सर्विलांस टीम व थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस टीम द्वारा 03 अभियुक्तों को चोरी की 13 मोटरसाइकिल व अवैध तमंचा सहित गिरफ्तार किया गया था तथा 01 अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत थी ।
इसी के क्रम में आज दिनांक 11.09.2023 को थाना फ्रेण्डस कालोनी पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर मु0अ0सं0 259/2023 में 10000/- रुपये के इनामिया/वांछित मुख्य अभियुक्त अंशुल कठेरिया को चोरी की मोटर साइकिल सहित पचावली चौराहे के पास से समय 06.00 बजे गिरफ्तार किया गया । पकडे गये अभियुक्त से बरामद मोटरसाइकिल के संबंध मे पूछताछ की गयी तो बताया कि यह मोटरसाइकिल उसके द्वारा थाना भरथना क्षेत्रांतर्गत से चोरी की गयी है जिसके संबंध में थाना भरथना पर मु0अ0सं0 251/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत है तथा बताया कि अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर भिन्न- भिन्न राज्य /जनपद के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों मे घूमकर रेकी करते हुये वाहनो का लॉक तोडकर वाहन चुराकर धन लाभ अर्जित करते है ।।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम 1.अंशुल कठेरिया पुत्र सुरेश कठेरिया निवासी अड्डा सन्तोषपुर थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा उम्र 22 वर्ष । पंजीकृत अभियोग मे 1.मु0अ0सं0 259/2023 धारा 411/420/413/414/465 भादवि थाना फ्रेंड्स कॉलोनी जनपद इटावा
पुलिस टीम मे निरी0 सुधीर कुमार सिंह प्रभारी थाना फ्रेण्डस कालोनी, उ0नि0 राजेश कुमार मौर्य, का0 सुनील कुमार, का0 मोहित कुन्तल, का0 विपिन कुमार ।