बॉलीवुड एक्ट्रेस और कॉमेडियन भारती सिंह इन दिनों शोज से दूर हैं। हालांकि, वो आजकल अपने यूट्यूब व्लॉग के जरिए फैंस एंटरटेन करती हैं। एक्टिंग और कॉमेडी के अलावा भारती को राइफल शूटिंग का भी बहुत शौक है। बतौर राइफल शूटर वह नेशनल्स में भी हिस्सा चुकी हैं।
दरअसल, भारती ने हाल ही में एक वीडियो व्लॉग शेयर किया, जिसमें एक्ट्रेस ने बताया कि करीब 15 साल के बाद उन्होंने दोबारा राइफल शूटिंग की प्रैक्टिस शुरू की है। भारती ने यह भी बताया कि पैसों की कमी के चलते वह नेशनल्स के दौरान वह खुद के लिए राइफल नहीं खरीद पाई थीं। यह वही समय था, जब उन्हें पहली बार इस बात का अहसास हुआ कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने होंगे, ताकि वह अपनी जरूरतें पूर कर सकें।
अपने लेटेस्ट व्लॉग में भारती ने अपनी शूटिंग प्रैक्टिस की झलक दिखाई। वीडियो में भारती टारगेट पर काफी अच्छे शॉट्स लगाती नजर आ रही है। यह देखते हुए भारती के कोच ने उन्हें सलाह दी कि उन्हें फिर से राइफल शूटिंग की रोजाना प्रैक्टिस शुरू कर देनी चाहिए।
ईटाइम्स से इस बारे में बात करते हुए भारती ने कहा- ’15 साल पहले मैं राइफल शूटिंग की प्रैक्टिस करती थी। मैं उस वक्त नेशनल्स के लिए जाती थी। उस वक्त सभी के पास अपनी-अपनी राइफल होती थी और मैं युनिवर्सिटी की तरफ से जाती थी।’
भारती ने आगे कहा- ‘हमारे घर पर इतना पैसा नहीं था कि राइफल खरीदी जा सके। उस वक्त मैं खुद को बहुत कोसती थी। तभी मैंने खुद से ये वादा किया था कि मुझे बहुत सारा पैसा कमाना है और अपनी खुद की राइफल खरीदनी है।
2021 में एक्टर मनीष पॉल को दिए इंटरव्यू में भारती ने बताया था कि वह एक प्रोफेशनल तीरंदाज और राइफल शूटर थीं। भारती ने बताया कि उन्होंने खेलों में इसलिए हिस्सा लिया था, ताकि उनके परिवार को भर पेट खाना मिल सके। एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें बचपन में आर्थिक तंगी से जुझना पड़ा था।