मच्छरो की बढ़ती संख्या पर स्वास्थ्य विभाग मौन!
शाहजहाँपुर-२७ मार्च २०१९!
(न्यूज़वाणी से इमरान सागर)
मौसम में गर्माहट बढ़ने के साथ मच्छरो की जनसंख्या में भी तेजी से इजाफा होता देखने को मिल रहा है परन्तु हर वार की तरह स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह मौन दिखाई पड़ रहा है!
मच्छरो से फैलने वाली मलेरिया, चिगनगुनिया, डेग्यू आदि भैंयकर बीमारियों के फैलने भर से जनमानस में चेहरे खौफ दिखाई देने लगा है परन्तु स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीमारी फैलने से पूर्व कोई बन्दोबस्त होते नही देखा जाता!
उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर जिला (महानगर) का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह लापरवाही बरतते हुए बढ़ती मच्छरो की जनसंख्या पर रत्ती भर गंभीर नही लेकिन मच्छरो से फैलने बाली बीमारिया जब महामारी की तरह फैल कर स्थिति को अतिगंभीर बना देती तब भी स्वास्थ्य विभाग फाईलो में शासन प्रशासन को स्थिति कन्ट्रोल दिखा कर खाना पूर्ती तो कर लेता लेकिन बीमारी ग्रस्त मरीजो को कोई सुविधा उपलब्ध नही करा पाता है!
सूत्रो की माने तो मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग को शासन द्वारा मरीजो के लिए दी जाने वाली तमाम सुवाधाओं और दवाओं को बड़े पैमाने पर कालाबाजारी के लिए स्थानीय बाजारो को भेज दिया जाता है! तमाम तरह के कीट नाशक़ और दवाए नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में चल रही दवा की दुकानो से आसानी से खरीदे जा सकते हैं!