चोरी की बोलेरो के साथ पुलिस ने दो शातिरों को किया गिरफ्तार

नंबर बदलकर बोलेरो को गूगल साइट में बेंचने का कर रहे थे प्रयास
फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र में हुई बोलेरो चोरी की घटना का पुलिस में खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने चोरी की बोलेरो, मास्टर चाभी और तमंचा बरामद किया है। एसपी उदय शंकर सिंह ने पत्रकारों से वार्ता कर बताया कि शुक्रवार की रात्रि किशनपुर रोड से अज्ञात चोर एक बोलेरो गाड़ी चुरा ले गए थे। घटना के खुलासे के लिए खागा पुलिस को लगाया गया था। मंगलवार को कोतवाल तेज बहादुर सिंह और उनकी टीम ने संग्रामपुर सानी के जंगल से दो शातिरो अंशु उर्फ अंशुमान निवासी बिलगांव, पंकज उर्फ अनिरुद्ध यादव निवासी पटेल नगर कानपुर नगर को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से बोलेरो गाड़ी, मास्टर चाभी, एक तमंचा बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि आरोपी बोलेरो को चोरी करने के बाद जहानाबाद ले गए जहां उसका नंबर बदल दिया और अंशू ने दूसरे नंबर के साथ गूगल साइट पर बोलेरो को बेंचने का विज्ञापन भी डाला। उन्होंने बताया कि  शातिर किस्म के अंतर्जनपदीय चोर है। इनका एक गैंग है जिन में चार अन्य लोग शामिल हैं। यह लोग खड़े वाहनों से बैटरी एवं उसका सामान तथा वाहनों की चोरी करते हैं। उसके बाद उन बैटरियों को कबाड़ के भाव में बेच देते हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी अंशु हाईस्कूल पास है और अनिरुद्ध बीए तृतीय वर्ष फेल है। फेल होने के बाद इन लोगो ने अपराध की दुनिया मे कदम रखा। आरोपियों के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.