लोक जनशक्ति पार्टी के नवमनोनीत जिलाध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत

फतेहपुर।न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर लोक जनशक्ति पार्टी के नवमनोनीत जिलाध्यक्ष कमलाकांत तिवारी के प्रथम जनपद आगमन पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया जिसमे कार्यकर्ताओं ने वाहन जुलूस के जरिए फूलमालाओ से लादकर स्वागत किया।
सोमवार को लोक जनशक्ति पार्टी के नवमनोनीत जिलाध्यक्ष कमलाकांत तिवारी के प्रथम जनपद आगमन पर कार्यकर्ताओं ने शहर के लखनऊ बाईपास चैराहे पर फूलमालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने बाइक जुलूस के माध्यम से विभिन्न मार्गों से होते हुए जनसभा स्थल नहर कालोनी पहुंचे जहां मुख्य अतिथि के रूप मे राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सांसद कालीशंकर पाण्डेय, प्रदेश प्रभारी धर्मेन्द्र मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष पूर्वांचल ललित नारायण चैधरी, प्रदेश अध्यक्ष बुंदेलखण्ड प्रमोद त्रिपाठी, प्रदेश किसान प्रकोष्ठ विजयपाल सरोज आदि नेता शामिल हुए। सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव काली प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री रामविलाश पासवान वह दलितों के अधिकार की हमेशा लड़ाई लडते आ रहे हैं लेकिन बसपा सुप्रीमों मायावती डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर के मिशन को भूलकर दलित गरीबों के साथ धोखा कर रही हैं जिसके चलते प्रदेश के अनेकों जनपदों मे बसपा के हजारों कार्यकर्ता लोजपा मे शामिल हो रहे हैं। उन्होनें कहा कि रामविलाश पासवान ऐसे नेता हैं जो सभी वर्ग के दलितों के आरक्षण की मांग कर रहे हैं। उन्होनें कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव मे एनडीए के द्वारा सम्मानजनक सीट न मिली तो लोजपा अपना प्रत्याशी उतारेगी और विधानसभा चुनाव मे भी प्रदेश मे लोजपा 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जिसकी तैयारी अभी से ही शुरू कर दी गयी है। इस मौके पर युवा प्रदेश अध्यक्ष अमरनाथ झा, विनोद यादव, रमेश भूषण, अरविन्द शुक्ला, रामसजीवन पासवान, आशीष तिवारी, ज्ञानेन्द्र चतुर्वेदी, बृजेश शुक्ला, नीरज तिवारी, रामकिशोर गुप्ता, नीलेश अवस्थी, रामकिशोर प्रजापति, राजा मिश्रा, शुभम शुक्ला, सोनू सविता, विकास सविता, मोहित मिश्रा, संतोष सिंह यादव, आशीष शुक्ला, प्रसून तिवारी, प्रमोद पासी, रामू तिवारी, राजा सिंह, अनिल पासवान आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.