हापुड़ कांड को लेकर आक्रोशित वकीलों ने पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी

डीएम को ज्ञापन सौंप रजिस्टार कार्यालय पहुंचे अधिवक्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन
 हमीरपुर। हापुड़ कांड का विरोध जिले में बुधवार को भी जारी रहा। कचहरी, कलेक्ट्रेट व तहसील में अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहकर प्रदर्शन किया। वहीं मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को  सौंपा। घटना के विरोध में वकीलो ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष फूल सिंह कुशवाहा व महामंत्री देवी प्रसाद शुक्ला के नेतृत्व में
अधिवक्ताओं की पिछले 29 अगस्त से हड़ताल चल रही है। इससे पूर्व भी डिस्ट्रिक्ट बार संघ के वकील जनपद न्यायाधीश के स्थानांतरण की मांग को लेकर लगभग 15 दिनों तक हड़ताल कर चुके हैं। बुधवार को हापुड़ में वकीलों पर बर्बर लाठीचार्ज के विरोध में बैठक आयोजित हुई। जिसमे वक्ताओं ने हापुड़ जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा वकीलों पर बर्बरतापूर्ण लाठी चार्ज की कटु आलोचना की। कहा कि हापुड़ में मानवाधिकार का उल्लघंन किया गया है। बैठक के उपरांत वकीलों ने जजी परिसर से कलेक्ट्रेट तक पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसके बाद अधिवक्ता रजिस्टार कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कार्य बंद करवा कर धरना प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने ज्ञापन में मुख्यमंत्री से हापुड़ के डीएम, वरिष्ठ एसपी व सीओ के स्थानांतरण, दोषी पुलिस कर्मियों पर मुकदमा व घायल अधिवक्ता को मुआवजा दिए जाने की मांग की है। उधर न्यायालय परिसर व तहसीलों में सन्नाटा पसरा देख वादकारियों को बैरंग लौटाया गया। इस दौरान भारी पुलिस दब बल मौजूद रहा। प्रदर्शन के दौरान जगदीश नारायण शर्मा, ओम प्रकाश द्विवेदी, देवी प्रसाद मिश्र, वीरेंद्र यादव, पूर्व महामंत्री गुलाब यादव, प्रशान्त सिंह चंदेल, राजकरन भदौरिया, सूरज आदि वकीलों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
Leave A Reply

Your email address will not be published.