65 अपहृताओं की सकुशल बरामदगी होने पर सर्विलांस प्रभारी हुए सम्मानित 

सर्विलांस टीम की सराहनीय कार्यवाही से महिलाओं में सुरक्षा एवं विश्वास की भावना हुई जागृत-एसपी
हमीरपुर। जिले में गुमशुदगी, अपहरण व महिला उत्पीड़न से संबंधित पंजीकृत मुकदमों में सर्विलांस टीम की तत्परता से कार्यवाही करते हुए 65 अपहृताओं की सकुशल बरामदगी की है।  बुधवार को एसपी दीक्षा शर्मा ने सर्विलांस प्रभारी आनंद साहू को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
जनपद में पंजीकृत गुमशुदगी व अपहरण संबंधित मुकदमों एवं महिला उत्पीड़न से संबंधित अपराध में सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ.दीक्षा शर्मा ने सर्विलांस सेल को निर्देशित किया था। जिस पर सर्विलांस सेल प्रभारी आनन्द कुमार साहू ने कांस्टेबल रवि कुमार पटेल, गजेन्द्र सिंह यादव, कृष्ण कुमार गुप्ता एवं अतुल तिवारी के साथ विभिन्न थानों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर अभियान चलाकर कुल 65 अपहृताओं की सकुशल बरामदगी कर उनके  परिवारीजनों को सुपुर्द किया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी कराने में भी सर्विलांस सेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। सर्विलांस प्रभारी आनंद साहू के इस सरहानीय कार्य पर एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ.दीक्षा शर्मा ने कहा कि शासन स्तर से महिलाओं की सुरक्षा एवं संरक्षा के संबंध में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। सर्विलांस टीम द्वारा की गई इस सराहनीय कार्यवाही से जनपद की महिलाओं में सुरक्षा एवं विश्वास की भावना जागृत हुई है। इसके साथ ही जनसामान्य में पुलिस के प्रति एक अच्छी छवि के साथ-साथ अच्छा संदेश भी प्रसारित हुआ है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.