आयुष्मान भव कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण

हमीरपुर।मुख्यालय के जिला अस्पताल में आयुष्मान भव कार्यक्रम का लाइव प्रसारण स्वास्थ्य कर्मियों को दिखाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ सदर विधायक व जिलाधिकारी ने किया।
 वर्चुअल माध्यम से बुधवार को आयुष्मान भव: अभियान का शुभारंभ हुआ। जिसका सजीव प्रसारण मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर क्षेत्र से विधायक डा.मनोज प्रजापति रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने की।इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर विधायक डा.मनोज प्रजापति ने बताया कि इस अभियान में पांच प्रमुख घटकों को क्रियांवित करने के लिए शासन से निर्देशित किया गया है। जिसमें पहला घटक सेवा पखवाड़ा, दूसरा आयुष्मान आपके द्वार 3.0, तीसरा आयुष्मान मेला, चौथा आयुष्मान सभा और पांचवां आयुष्मान ग्राम पंचायत-आयुष्मान नगरीय वार्ड। सेवा पखवाड़ा का आयोजन 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक किया जाएगा। जिसमें पहला स्वच्छ भारत अभियान, दूसरा रक्तदान महादान एवं तीसरा अंगदान शपथ समस्त कार्यालयों में आयोजित किया जाएगा। दूसरा आयुष्मान आपके द्वार 3.0 कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराना है। तीसरा आयुष्मान मेला इसका आयोजन 17 सितंबर से समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर प्रत्येक शनिवार को करना है। चौथा आयुष्मान सभा इसका आयोजन दो अक्टूबर को ग्रामीण स्तर पर विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए किया जाएगा और पांचवां आयुष्मान ग्राम इस कार्यक्रम के अंतर्गत आयुष्मान ग्राम पंचायतों में उन ग्राम पंचायत को शामिल किया जायेगा। जिन्होंने निर्धारित उपलब्धि हासिल कर ली हो। इस मौके पर सीएमओ डा.गीतम सिंह, एसीएम डा.रामऔतार, डीपीआरओ जितेंद्र मिश्रा, सीएमएस पुरुष डा.एसपी गुप्ता, डा.आरएस प्रजापति, डा.आरटी बनर्जी, महिला सीएमएस, मैनेजर विवेक राजधर मौजूद रहे। संचालन जलीस खान ने किया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.