अंडरपास में हो रहे जल भराव से जान जोखिम में डालकर पार कर रहे रेल पटरी
मौदहा। कानपुर बांदा रेल लाइन पर जिले में करीब एक दर्जन अंडरपास करीब 10 साल पूर्व बनाए गए थे। इनके बनने के बाद से हर साल बारिश के मौसम में इनसे निकलना किसी मौत को दावत देने से कम नहीं है।
क्षेत्र में इचौली के निकट बना अंडरपास में भारी जल भराव है। इससे आवागमन बुरी तरह प्रभावित है। इस अंडरपास की दीवार में रास्ता बंद होने का बोर्ड लगाया गया है। जिसे जर्जर घोषित करना लिखा है। जर्जर हालत में पहुंचे अंडरपास को में लोहे के गाटरों व एंगलों से कसा गया है। कमोवेश यही हालत रागौल स्टेशन निकट मौदहा तिंदुही मार्ग के अंडरपास का भी है। इसकी बाहरी दीवारों से कमजोर हैं। पुल की दीवारों को लोहे के एंगलों से कसा गया है। इस पर भी स्पष्ट शब्दों में रास्ता बंद होने का बोर्ड लगाया गया है। हालांकि इस अंडरपास में पानी निकासी की अच्छी सुविधा है। आखिरकार पिछले कुछ वर्षो में निर्मित रेलवे विभाग के इन अंडरपासों की यह हालत होने की कोई स्पष्ट जानकारी सूचना पटों में नहीं है।