बीएसए बदायूं पर लगाया तानाशाही एवं भ्रष्टाचार का आरोप

फतेहपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया। इन लोगों ने कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बदायूं तानाशाही एवं अनियमित्ताएं करते हुए भ्रष्टाचार में लिप्त है। इस तानाशाही का संगठन द्वारा विरोध किया जा रहा है। जिससे खिन्न होकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बदायूं निरंतर संगठन के पदाधिकारी को अपमानित कर रही हैं। जिला बेसिक शिक्षाकारी बदायूं द्वारा उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संजीव कुमार शर्मा जो की कंपोजिट विद्यालय आरिफपुर नवादा विकास क्षेत्र जगत में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं, को 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर झूठे और मनगढ़ंत आरोप लगाकर निलंबित किया गया है। इन लोगों ने कहा कि शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री द्वारा एवं दिल्ली में महामहिम राष्ट्रपति के द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया है। इसके विपरीत शिक्षक दिवस पर संजीव कुमार शर्मा को निलंबित करके संपूर्ण शिक्षक समाज को अपमानित किया गया है। जिससे प्रदेश के सभी शिक्षक आक्रोशित हैं। इस दौरान इन लोगों ने कहा की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बदायूं के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाए नहीं तो संघ के नेतृत्व में प्रदेश के शिक्षक 20 सितंबर से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय बदायूं पर धरना देंगे।जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बदायूं का होगा।ज्ञापन देने वालों में शैलेंद्र भदोरिया, अनुराग मिश्रा, लाल देवेंद्र प्रताप, बलराम सिंह, दिग्विजय सिंह, अखिलेश त्रिपाठी, अनिल कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अमित त्रिवेदी, अनुराग श्रीवास्तव, दिनेश कुमार सिंह, शिव प्रकाश गौतम, योगेंद्र कुमार सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.