अधिवक्ताओं ने हापुड़ की घटना को लेकर किया प्रदर्शन

फतेहपुर। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश वर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया। इस दौरान पांच सूत्रीय मांगों को प्रमुखता से उठाया गया। जिसमें इन लोगों ने कहा की हापुड़ में 29 अगस्त को पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज किया गया यह बहुत ही निंदनीय है। इससे फतेहपुर सहित पूरे प्रदेश में अधिवक्ता आक्रोशित हैं। इस दौरान की हापुड के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को तत्काल स्थानांतरण किया जाए।दोषी पुलिस कर्मियों जिन्होंने बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज किया और महिला अधिवक्ताओं को भी पीटा उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। प्रदेश भर में अधिवक्ताओं के विरुद्ध पुलिस ने मनगढ़ंत झूठी कहानी बनाकर जो मुकदमे दर्ज किए हैं उन्हें वापस लिया जाए। एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पारित कर पूरे प्रदेश में लागू किया जाए। हापुड़ के घायल अधिवक्ताओं को तुरंत मुआवजा दिया जाए। इस अवसर पर महामंत्री बचानी लाल, बाबू सिंह यादव, रणजीत सिंह, बृजेंद्र यादव एडवोकेट राजा रंजीत सिंह, जगनायक सचान, मुलायम सिंह यादव, वीरेंद्र यादव, पूजा पटेल, सिद्धार्थ शंकर पटेल, अरविंद कुमार, महेंद्र कुमार, रोशन, विनय, श्रीकांत, राकेश तमाम अधिवक्तागण मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.